न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस आज यानि कि, 7 अप्रैल के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में अपने अभियान का पाचवां मुकाबला खले रही है। इस मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआती ओवर में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलुरु के खतरनाक बल्लेबाज को आउट कर दिया। बोल्ट की खतरनाक गेंदबाजी को देखने के बाद मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने बेहद ही खुश दिखाई दिए और इनके सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
Trent Boult ने दिया RCB को बड़ा झटका

न्यूजीलैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) अपने शुरुआती स्पेल में ही खतरनाक बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को प्रभावित कर देते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मुंबई के मैदान में खेलते हुए इन्होंने अपने पहले ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 7, 2025
साल्ट को इन्होंने खतरनाक यॉर्कर के सहारे आउट किया है और इनकी गेंदबाजी को देखने के बाद टीम के कोच महेला जयवर्धने इन्जॉय करते हुए दिखाई दिए।
Phil Salt smashed four on the first ball.
– Trent Boult dismantles his stumps on the 2nd ball. pic.twitter.com/sti9wP7EJO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2025
पहले ओवर के बादशाह हैं Trent Boult
मुंबई इंडियंस के बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और इसी वजह से इनका सामना कोई भी बल्लेबाज शुरुआती ओवर में नहीं करना चाहता। साल 2020 के आईपीएल से पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनका इकॉनमी रेट भी अन्य गेंदबाजों की तुलना में बेहद ही शानदार रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग 11
विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह और विग्नेश पुथुर।
इसे भी पढ़ें – MI vs RCB: इधर हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के वापसी की कही बात, तो उधर प्लेइंग 11 से अचानक बाहर हुए हिटमैन