Virendra Sehwag

Virendra Sehwag: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के उन बल्लेबाजों में होती है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को खेलने के तरीके में भारी बदलाव करते हुए सफलता हासिल की. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपने करियर के दौरान कई ऐतिहासिक पारी खेली.

ऐसे में आज हम आपको वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने पडोसी मुल्क के गेंदबाजों की खूब कुटाई की और टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

वीरेंद्र सहवाग ने खेली थी 293 रनों की पारी

Virendra Sehwag

साल 2009 में श्रीलंका के भारत दौरे पर हुए टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भारतीय टीम के लिए पहली पारी में 293 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस पारी के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने 254 गेंदों पर 40 चौके और 7 छक्के की मदद से 293 रनों की पारी खेली थी.

अपनी इस 293 रनों की पारी में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 168 गेंदों पर अपना दोहरा शतक लगा लिया था. यह आज तक टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय खिलाड़ी लगाया गया सबसे तेज दोहरा शतक है.

Virendra Sehwag

वीरेंद्र सहवाग के श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में शानदार है आंकड़े

टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने श्रीलंका के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले है. इन 11 टेस्ट मैचों में वीरेंद्र सहवाग ने 72 से अधिक की औसत और 99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1239 रन बनाए है. इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 5 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.

इस टेस्ट मैच में जीत अर्जित करने के बाद नंबर 1 बनी थी टीम इंडिया

साल 2009 में हुए श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से शृंखला को अपने नाम करने के बाद ही टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बनी थी. जिसके बाद साल 2011 के इंग्लैंड टेस्ट सीरीज तक टीम इंडिया (Team India) टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 के पायदान पर विराजमान थी.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6..’ जब मिलर के तांडव से तहस-नहस हो गया था भारत का पड़ोसी मुल्क, 280 की स्ट्राइक रेट से तबाही मचाकर जड़ा तेज शतक