India vs South Africa: साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद अब टीम इंडिया (Team India) अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ ही 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते नजर आने वाली है। तो आइए जान लेते हैं कि यह सीरीज कब से शुरू हो रही है और इस सीरीज के मुकाबले कहां खेले जाएंगे। साथ-साथ यह भी जान लेते हैं कि इस सीरीज का लाइव स्ट्रीम फ्री में कैसे देखा जा सकता है।
9 दिसंबर से शुरू हो रही है सीरीज
बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (India vs South Africa T20 Series) की शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा। वहीं इसके अगले चार मुकाबले क्रमशः 11 दिसंबर, 14 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे। यह सभी मैच न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद के आईकॉनिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे।
शाम 7:00 से शुरू होंगे सभी मुकाबले
भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 से होगी। वहीं यानी कि साउथ अफ्रीका समय के अनुसार यह मैच दोपहर 3:30 से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड जीतकर खुद की ही तारीफ़ करने लगे विराट कोहली, कहा, “जैसा मैंने खेला…..”
इस तरह से फ्री में देख सकते हैं India vs South Africa मैच

मौजूदा समय के दो सबसे बड़े दुश्मन टीम भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच होने जा रही टी20 सीरीज का मजा मोबाइल यूजर्स जिओ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए ले सकते हैं। वहीं टीवी पर इसका लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स के जरिए उठाया जा सकता है।
फ्री चैनल पर इसका मजा डीडी स्पोर्ट्स के चैनलों पर लिया जा सकता है। अगर आप फोन में देख रहे हैं तो आप फोन में भी इसे फ्री में देख सकते हैं। दरअसल, जिओ हॉटस्टार हर महीने कुछ घंटे फ्री मैच का लाइव टेलीकास्ट करता है।
India vs South Africa टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपामला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे और ट्रिस्टन स्टब्स।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 मैच: 9 दिसंबर, बाराबती स्टेडियम, कटक
- दूसरा टी20 मैच: 11 दिसंबर, महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
- तीसरा टी20 मैच: 14 दिसंबर, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
- चौथा टी20 मैच: 17 दिसंबर, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
- पांचवां टी20 मैच: 19 दिसंबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।