Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कब, कहाँ और कैसे देखें विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल? जानें किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

कब, कहाँ और कैसे देखें Vijay Hazare Trophy 2025-26 का फाइनल? जानें किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

Vijay Hazare Trophy 2025-26 Final: विजय हजारे ट्रॉफी को भारत के घरेलू क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट माना जाता है, जिसका आयोजन बीसीसीआई हर साल करवाती है। इस टूर्नामेंट को लिस्ट ए फॉर्मेट यानी 50 ओवरों के प्रारूप में खेला जाता है और इसमें उन सभी टीमों को मौका मिलता है, जो रणजी ट्रॉफी खेलती हैं।

इस बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) की शुरुआत 24 दिसंबर को हुई थी और अब टूर्नामेंट आखिरी मैच तक पहुंच गया है। मौजूदा संस्करण में फाइनल के रूप में सिर्फ एक ही मुकाबला शेष रह गया है, जो 18 जनवरी को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1, बेंगलुरु में खेला जाएगा।

इन दो टीमों के बीच होगा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का फाइनल मुकाबला

कब, कहाँ और कैसे देखें Vijay Hazare Trophy 2025-26 का फाइनल? जानें किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में 38 टीमों ने हिस्सा लिया और अब जाकर फाइनल में खेलने वाली दो टीमों के नाम सामने आ गए हैं। इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विदर्भ और पंजाब के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट के लीग स्टेज से लेकर नाकआउट तक काफी शानदार रहा, अब इनकी नजर खिताब जीतने पर होगी।

ग्रुप स्टेज के दौरान विदर्भ ने अपने ग्रुप बी में दूसरा स्थान हासिल किया था। उसने 7 में से 5 मैच जीते थे और 20 अंक के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद, क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 76 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, सेमीफाइनल में कर्नाटक जैसी मजबूत टीम को 6 विकेट से हराकर विदर्भ ने फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

दूसरी तरफ, ग्रुप डी में शामिल सौराष्ट्र ने भी ग्रुप स्टेज में 7 मुकाबलों में 5 जीत के साथ 20 अंक लेकर अगले राउंड में जगह बनाई थी। इसके बाद, क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने वीजेडी मेथड से उत्तर प्रदेश को 17 रन से हराया था और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अब सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।

कब और कहां खेला जाएगा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025-26 का फाइनल

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में ग्रुप स्टेज, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले हो चुके हैं। अब बारी फाइनल की है। विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खिताबी मैच रविवार (18 जनवरी) को दोपहर 1:30 बजे से बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए एक धमाकेदार फाइनल की उम्मीद की जा रही है।

अभी तक सौराष्ट्र ने 2 बार विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का खिताब अपने नाम किया है, जबकि 1 बार उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा है। वहीं, विदर्भ को अभी तक खिताबी जीत हाथ नहीं लगी है। इस टीम ने पिछले संस्करण फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन तब कर्नाटक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब विदर्भ ने एक बार फिर से फाइनल में जगह बना ली है और इस बार उसकी पूरी कोशिश ख़िताब पर कब्जा करने की होगी।

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025-26 का फाइनल लाइव कैसे देखें?

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में काफी सारे मुकाबलों को लाइव नहीं दिखाया गया। सबसे ज्यादा निराशा फैंस को तब हुई जब वो रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैचों को भी लाइव नहीं देख पाए। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि टूर्नामेंट का फाइनल लाइव दिखाया जाएगा या नहीं। तो हम बता दें कि जी हां, विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच होने वाला मुकाबला लाइव दिखाया जाएगा और इसका टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, इसकी स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

FAQs

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण का फाइनल किसके बीच खेला जाना है?
विदर्भ और सौराष्ट्र
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल को लाइव कहां देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, JioHotstar ऐप/वेबसाइट

यह भी पढ़ें: कौन हैं विश्वराज जडेजा? विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेली नाबाद 165 रन की पारी, फाइनल में सौराष्ट्र को दिलाई जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!