Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के प्रमुख वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होनी है। इस बार विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को कम से कम दो मैच घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को कहा है।
इसी वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत तमाम स्टार्स का जलवा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में दिखने वाला है। ऐसे में फैंस के मन में जानने की जिज्ञासा है कि टूर्नामेंट के मैचों का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं, इसका जवाब हम आपको इस लेख में देंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025-26 टूर्नामेंट के फॉर्मेट की जानकारी
रणजी ट्रॉफी की तरह विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कुल 38 टीमें नजर आएंगी। यहाँ भी टीमों को दो टियर में बांटा गया है। एक टायर इलीट ग्रुप में शामिल 32 टीमों का होगा। वहीं, प्लेट ग्रुप में छह टीमों नजर आएंगी। एलीट ग्रुप में शामिल टीमों को आठ-आठ टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है।
प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में अन्य टीमों के साथ कुल 7 मैच खेलेगी। राउंड रोबिन फॉर्मेट के आधार पर ग्रुप स्टेज का आयोजन होगा। इसके बाद, टॉप 8 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, फिर टॉप 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल में टक्कर होगी और इसमें जीतने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मैच होगा। इस बार फाइनल 18 जनवरी को होना है।
अगर बात प्लेट ग्रुप की करें तो इसमें सभी टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाता है और ये आपस में खेलते हैं। इसमें जो टॉप 2 टीमें होती हैं, उनके बीच फाइनल खेला जाता है। जो भी टीम फाइनल जीतती है, उसे अगले सीजन इलीट ग्रुप में डाल दिया जाता है।
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025-26 में टीमों के ग्रुप की जानकारी
ग्रुप ए: त्रिपुरा, पुदुचेरी, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, केरल
ग्रुप सी: छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मुंबई, उत्तराखंड, सिक्किम
ग्रुप डी: रेलवे, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, सौराष्ट्र, दिल्ली, सर्विसेज, ओडिशा
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025-26 का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत के घरेलू टूर्नामेंट में अक्सर सभी मैचों को लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीम नहीं किया जाता है। इसलिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा कई स्टार खिलाड़ियों के बावजूद केवल कुछ ही मैचों का लुत्फ़ फैंस उठा सकेंगे। टूर्नामेंट को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कुछ चैनल पर देखा जा सकता है। वहीं, स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। मैचों के शुरू होने का समय सुबह 9 बजे है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली चर्चा का विषय
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में वैसे तो टीम इंडिया के कई सितारे खेलते नजर आने वाले हैं लेकिन चर्चा में अनुभवी रोहित शर्मा व विराट कोहली हैं। टूर्नामेंट में ये दोनों दो-दो मैच खेलेंगे। रोहित अपनी घरेलू टीम मुंबई का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि विराट दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में फैंस इन्हें खेलते देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। हालांकि, कोहली को देखने की हसरत रखने वाले फैंस को निराशा झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच को देखने के लिए फैंस की एंट्री की अनुमति नहीं है।
FAQs
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत कब से हो रही है?
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल कब खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: U19 एशिया कप फाइनल: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भारतीय लड़कों पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया