Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कब कहाँ और किस चैनल पर देखें मेंस बिग बैश लीग 2025-26, फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का इस तरह उठाए मजा

When, where, and on which channel to watch the Men's Big Bash League 2025-26, and how to enjoy free live streaming.

बिग बैश लीग सीजन 15 (Big Bash League Season 15)  यानी बिग बैश लीग 2025-26 (Big Bash League 2025/26) की शुरुआत 14 दिसंबर से होने जा रही है और इसके पहले मुकाबले में हमें पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम सिडनी सिक्सर्स से भिड़ते नजर आएगी। यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए जान लेते हैं कि इन मैचों का मजा कहां लिया जा सकता है। यानी कि बिग बैश लीग 2025-26 का लाइव स्ट्रीम कब और कहां, किस चैनल पर होगा।

14 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलेगा टूर्नामेंट

When, where, and on which channel to watch the Men's Big Bash League 2025-26, and how to enjoy free live streaming.
When, where, and on which channel to watch the Men’s Big Bash League 2025-26, and how to enjoy free live streaming.

बता दें कि बिग बैश लीग सीजन 15 (Big Bash League 2025/26) की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में हमें कुल 8 टीमें खेलते दिखाई देंगी। इस दौरान इस टूर्नामेंट में टीमों के बीच कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट की लास्ट सीजन चैंपियन होबार्ट हेरिकेन्स रही थी। होबार्ट ने सिडनी थंडर को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

होबार्ट हेरिकेन्स कि वह पहले BBL ट्रॉफी थी। ऐसे में देखना होगा कि इस सीजन यह टीम एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा कर पाएगी या फिर नहीं। मालूम हो कि इसकी सबसे बेहतरीन टीम है पर्थ स्कॉरचर्स, जिसने पांच बार खिताब जीता है। वहीं सिडनी सिक्सर्स तीन ट्रॉफी के साथ दूसरे स्थान पर है।

दोपहर 1:45 से शुरू होंगे मैच

बिग बैश लीग 2025 के मुकाबले भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:45 से शुरू होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के टाइम के अकॉर्डिंग कुछ मैच दोपहर 4:15 जबकि कुछ शाम 7:15 के समय से चालू होंगे। डबल हेडर वाले मुकाबलों का समय भी अलग रहेगा। यानी मोस्टली सभी मैचेस इंडियन फैंस दिन में आसानी से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs SA, 3rd T20 MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

इस चैनल पर देखें BBL 2025 का लाइव स्ट्रीम

भारत में BBL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ हॉटस्टार के जरिए एचडी क्वालिटी में देखी जा सकती है। वहीं अलग-अलग देश में इसका मजा अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में कायो स्पोर्ट्स, फॉक्सटेल, सेवन नेटवर्क ऐप। जबकि पाकिस्तान में टैपमैड, टेन स्पोर्ट्स ऐप और यूनाइटेड किंगडम में स्काई स्पोर्ट्स ऐप पर होगा। वहीं न्यूजीलैंड में स्काई गो / स्काई स्पोर्ट NZ ऐप और USA व कनाडा में विलो टीवी, विलो टीवी ऐप पर इसका लाइव स्ट्रीम होगा। कुछ देशों में BBL ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए भी लाइव स्ट्रीम देखा जा सकता है।

  • ऑस्ट्रेलिया: कायो स्पोर्ट्स, फॉक्सटेल, सेवन नेटवर्क ऐप
  • पाकिस्तान: टैपमैड, टेन स्पोर्ट्स ऐप
  • यूनाइटेड किंगडम: स्काई स्पोर्ट्स ऐप
  • न्यूजीलैंड: स्काई गो / स्काई स्पोर्ट NZ ऐप
  • USA और कनाडा: विलो टीवी, विलो टीवी ऐप
  • बाकी दुनिया: BBL ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (चुनिंदा मैच)

FAQs

BBL 2025 लाइव कैसे देखें?

BBL 2025 लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ हॉटस्टार के जरिए एचडी क्वालिटी में देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले 28 साल के खिलाड़ी ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, बोर्ड ने दी फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!