Rohit Sharma : टीम इंडिया के दो सबसे ताकतवर खिलाड़ी अब मानो गुमनाम ही होते जा रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए फैंस तरस जा रहे हैं। हम बात कर रहे, टीम इंडिया के ओडीआई क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज विराट कोहली की, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
ऐसे में अब उनके पास में एक ही फॉर्मेट बचा है। लेकिन आज आपको बताएंगे कि आखिर यह दोनों खिलाड़ी आखिरी मुकाबला कौन सा खेलने वाले हैं और कौन सा मुकाबला होगा जिसके बाद यह दोनों खिलाड़ी कभी मैदान पर आपको नजर नहीं आएंगे।
बस ODI में आएंगे नज़र
भारतीय टीम के एकदिवसीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट टीम से संन्यास का ऐलान किया। वहीं, उन्होंने T20 टीम से साल 2024 में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अब रोहित के पास मात्र एकदिवसीय क्रिकेट ही बचा है, जिसमें वह खेलते हुए नजर आने वाले हैं। और ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ है।
विराट कोहली ने भी साल 2024 में T20 से रिटायरमेंट ले ली थी। वहीं, उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया। ऐसे में अब विराट के पास भी मात्र एक दिवसीय फॉर्मेट ही बचा हुआ है। यह दोनों खिलाड़ी अब मात्र एकदिवसीय क्रिकेट में नजर आएंगे।
ये मुक़ाबला होगा आखिरी
वहीं, दोनों खिलाड़ियों के आखिरी मुकाबले की बात करें तो बोर्ड और कई मौके पर खुद कप्तान रोहित शर्मा भी यह कह चुके हैं कि वह साल 2027 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे। वहीं, अब तक की मिली ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों ही खिलाड़ियों की नजर आने वाले 2027 वर्ल्ड कप पर टिकी है।
अगर किसी तरह यह दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप खेल जाते हैं तो उसके बाद इनका खेलना संभव नहीं है। 2027 वर्ल्ड कप के बाद यह दोनों खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर देंगे। लेकिन उससे पहले इन दोनों द्वारा संन्यास का ऐलान किया जाना संभव नहीं लग रहा है। 2027 तक यह दोनों ही एक दिवसीय टीम का हिस्सा रहेंगे।
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय फैंस के चहेते ने तोड़ा संन्यास, बोला ‘मैं अभी और खेलूंगा T20….’
कैसे हैं दोनों के आंकड़ें
बता दें, कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2023 का विश्व कप खेला। इसके साथ ही साल 2024 T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ही जीती। अब निगाह 2027 के वर्ल्ड कप पर है।
रोहित शर्मा के एक दिवसीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 273 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 265 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 48.76 की औसत से 11168 रन बनाए हैं। उन्होंने 120.34 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। रोहित के नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक मौजूद हैं।
विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 302 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें 290 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 93.34 रहा है। उनके नाम 51 शतक और 74 अर्धशतक मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें : गिल-जायसवाल की छुट्टी, कोच गंभीर ने तय कर लिए एशिया कप 2025 के लिए 2 नए ओपनर