भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद साल 2024 में पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। भारत ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीता था। इससे पहले इंडियन टीम वर्ल्ड कप 2023 के भी फाइनल तक गई थी। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है।
लेकिन ऐसा होने के न के बराबर आसार दिखाई दे रहे हैं। चूंकि भारत की टीम में 2 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है, जो भारत के लिए सबसे बड़े पनौती माने जाते हैं। दरअसल, जब भी वह खिलाड़ी टीम का हिस्सा होते हैं उसे हार का सामना करना पड़ता है।
इन दो खिलाड़ियों को माना जाता है पनौती
दरअसल, जिन दो भारतीय खिलाड़ियों को पनौती माना जाता है उनमें केएल राहुल और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। चूंकि जब भी ये दोनों किसी भी आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं भारत को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे और भारत ने बड़े ही आसानी से जीत दर्ज कर ली थी।
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का नहीं थे हिस्सा
बता दें कि केएल राहुल खराब प्रदर्शन जबकि मोहम्मद शमी इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बड़े ही आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। इससे पहले दोनों ने काफी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। मगर किसी में भी भारत को जीत नहीं मिली थी।
शमी ने 9 जबकि राहुल ने 4 टूर्नामेंट में लिया है हिस्सा
ज्ञात हो कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब तक 9 आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं। वहीं राहुल ने 4 टूर्नामेंट्स में सिरकत की है। लेकिन दोनों में से कोई भी एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सका है। इस बार ही दोनों टीम इंडिया का हिस्सा हैं, जिसके चलते कई फैंस की चिंता बढ़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: 3 वनडे 3 टी20 के लिए अब बांग्लादेश रवाना होगी टीम इंडिया, दोनों फॉर्मेट के लिए ये 15-15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान!