रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
आश्विन ने लगभग डेढ़ दशक तक टीम इंडिया के क्रिकेट खेला है और उस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है और बहुत से मैच टीम इंडिया को जिताने में मदद की है. टीम इंडिया अपने घर में 12 साल तक अजेय रही थी जिसका सबसे बड़ा कारण रवि अश्विन भी थे.
उनकी और जडेजा की गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीमें घुटने तक देती थी. लेकिन अचानक से अश्विन की रिटायरमेंट ने सबको हैरान कर दिया है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रविचंद्रन अश्विन के साथ डेब्यू टेस्ट मैच में खेलने वाले खिलाड़ी अब कहाँ है और क्या कर रहे है. आपको बता दें, कि आश्विन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू एमएस धोनी की कप्तानी में किया था.
कहाँ है Ravichandran Ashwin के साथ खेलने वाले खिलाड़ी
गौतम गंभीर- गौतम गंभीर फ़िलहाल टीम इंडिया के कोच है और वो भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अभी उनकी कोचिंग में सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है.
वीरेन्द सहवाग- वीरेन्द सहवाग ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब वो कभी कभी कमेंटरी करते हुए दिख जाते है.
राहुल द्रविड़- राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वो इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कोच भी थे लेकिन उसके बाद उनका कार्यकाल ख़त्म हो गया था और अब वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में बतौर कोच दिखेंगे.
सचिन तेंदुलकर- सचिन तेंदुलकर ने भी लगभग एक दशक पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालाँकि अभी वो राज्यसभा में एमपी है और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मेंटोर के रूप में जुड़े हुए है.
वीवीएस लक्ष्मण- वीवीएस लक्ष्मण ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वो अब एनसीए प्रमुख के तौर पर काम कर रहे है. हालाँकि कभी कभी वो टीम इंडिया के हेड कोच की भी भूमिका भी निभा लेते है.
युवराज सिंह- युवराज सिंह ने भी क्रिकेट छोड़ दिया है और अब वो कभी कभी अपनी एकेडमी में कोचिंग देते हुए नजर आते है.
एमएस धोनी- एमएस धोनी ने भी लगभग आधा दशक पहले क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अब वो सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखते है और बाकी समय वो परिवार के साथ रहते है.
इशांत शर्मा- इशांत शर्मा अभी भी क्रिकेट खेल रहे है लेकिन उनको टीम इंडिया से ड्राप कर दिया गया है इशांत आईपीएल और घरेलू क्रिकेट अभी भी खेलते है.
उमेश यादव- उमेश यादव भी अभी क्रिकेट खेल रहे है लेकिन उनको भी टीम इंडिया से ड्राप कर दिया गया है और उनकी अब वापसी की भी उम्मीदें ख़त्म हो गयी है. उमेश भी अब घरेलू और आईपीएल में ध्यान दे रहे है.
प्रज्ञान ओझा- प्रज्ञान ओझा ने भी संन्यास ले लिया है. वो अब कमेंटरी करते हुए दिखते है.
अश्विन के पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन-
गौतम गंभीर, वीरेन्द सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव, प्रज्ञान ओझा