Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Prithvi Shaw के साथ Under-19 World Cup खेलने वाले खिलाड़ी अब कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं, यहाँ जानें पूरी बात

Under 19 World Cup
Under 19 World Cup

अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) में भारतीय टीम की कप्तानी पृथ्वी शॉ कर रहे थे और इन्होंने बतौर कप्तान टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी।

अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) में भारतीय टीम को जीत दिलाने के बाद पृथ्वी शॉ स्टार बन गए थे और इन्हें जल्द ही भारतीय टीम में मौका दिया गया था। कुछ सालों तक भारतीय टीम का हिस्सा रहने के बाद इन्हें दरकिनार कर दिया गया। आलम तो यहाँ तक है कि, इन्हें आईपीएल 2025 में कोई खरीददार नहीं मिला और इसके बाद इन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन के द्वारा भी बाहर कर दिया गया है। ये इस वक्त महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन के साथ काम कर रहे हैं।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखरिकार पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) के फाइनल का हिस्सा बने खिलाड़ी क्या कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी नियमित रूप से टीम इंडिया का हिस्सा हैं तो वहीं एक खिलाड़ी तो बीसीसीआई का बैन झेल चुका है।

Under-19 World Cup 2018 फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी क्या कर रहे हैं

Where are the players who played Under-19 World Cup with Prithvi Shaw now and what are they doing, know the whole thing here
Where are the players who played Under-19 World Cup with Prithvi Shaw now and what are they doing, know the whole thing here

मनजोत कालरा

अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले मनजोत कालरा इस वक्त एक यूट्यूबर हैं। साल 2019 में बीसीसीआई ने इन्हें फर्जी उम्र संबंधित दस्तावेज जमा करने का दोषी माना और इन्हें बैन कर दिया गया था। फाइनल में खेलते हुए इन्होंने 101 रनों की पारी खेली थी।

शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) में भारतीय टीम का हिस्सा थे और इस टूर्नामेंट में इन्होंने 372 रन बनाए थे। गिल ने साल 2019 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और इसके बाद से ये लगातार भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। ये सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम की उपकप्तानी कर रहे हैं।

हार्विक देसाई

अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर फाइनल मुकाबले में हार्विक देसाई को मौका दिया गया था। देसाई ने फाइनल मुकाबले में खेलते हुए नाबाद 47 रन बनाए थे। फिलहाल ये इस वक्त घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। ये आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं।

रियान पराग

बीसीसीआई की जूनियर सलेक्शन कमेटी के द्वारा अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) की टीम में रियान पराग को मौका दिया गया था। इस टूर्नामेंट में इन्होंने लगातार बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। ये इस वक्त भारतीय टी20आई टीम का हिस्सा हैं और एशिया कप के लिए इन्हें रिजर्व खिलाड़ियों के साथ जोड़ा गया है। वहीं घरेलू स्तर में ये असम की टीम का हिस्सा हैं।

अभिषेक शर्मा

भारतीय जूनियर सलेक्शन कमेटी के द्वारा अभिषेक शर्मा को अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) की टीम में मौका दिया गया था। फाइनल मुकाबले में ये ऑलराउंडर की हैसियत से खेले थे और इस वक्त ये टी20आई क्रिकेट में भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इन्होंने टी20आई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। घरेलू स्तर में ये पंजाब की टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल में ये सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

अनुकूल रॉय

बेहतरीन ऑलराउंडर अनुकूल रॉय को बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) की टीम में मौका दिया गया था। अनुकूल रॉय का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा था और इसके बाद आईपीएल की नीलामी में इनके ऊपर बड़ी बोली लगी थी। रॉय इस वक्त घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही आईपीएल में ये कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं।

कमलेश नागरकोटी

युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को भी अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) के फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। फाइनल मुकाबले में खेलते हुए इन्होंने 9 ओवरों में 41 रन देते हुए 2 अहम विकेट अपने नाम किए थे। ये आईपीएल में विभिन्न फ्रेंचाईजियों का हिस्सा रह चुके हैं और घरेलू स्तर में राजस्थान की टीम के लिए खेलते हैं।

शिवम मावी

युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) की टीम में चुना गया था और ये फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 का भी हिस्सा थे। इस मुकाबले में खेलते हुए इन्होंने 8.2 ओवरों में 46 रन लुटाते हुए एक विकेट अपने नाम किया था। फिलहाल ये घरेलू स्तर में उत्तरप्रदेश की टीम का हिस्सा हैं और इसके साथ ही आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई देते हैं।

शिवा सिंह

लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवा सिंह भी अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे और इन्होंने फाइनल मुकाबले में 10 ओवरों में 36 रन लुटाते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया था। ये यूपी की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते थे लेकिन साल 2024 के बाद से डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इनका नाम कहीं पर भी नहीं आया है। इसके साथ ही यूपी प्रीमियर लीग में भी इन्हें शामिल नहीं किया गया है।

इशान पोरेल

दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को भी अंडर-19 वर्ल्डकप 2018 (Under-19 World Cup 2018) फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था। इस मुकाबले में इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 30 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया था। ये अभी बंगाल की घरेलू टीम का हिस्सा हैं और लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।

FAQs

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में शुभमन गिल ने कितने रन बनाए थे?

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में शुभमन गिल ने 5 पारियों में 124 की औसत से 372 रन बनाए थे।
शिवम मावी ने भारतीय टीम के लिए कितने टी20आई मैच खेले हैं?
शिवम मावी ने भारतीय टीम के लिए 6 टी20आई मैच खेले है और इन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
हार्विक देसाई आईपीएल में किस टीम का हिस्सा रह चुके हैं?
हार्विक देसाई आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें – Afghanistan vs Hong Kong, Match Preview in hindi: आसानी से जीत दर्ज करेगी अफगानिस्तान या हांगकांग करेगी उलटफेर, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन, वेन्यू डिटेल्स

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!