अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup): कहते हैं कि “अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) टीम इंडिया में प्रवेश करने की सीढ़ी होती है”. अगर कोई खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे जल्द ही टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल जाता है.हमारे सामने ऐसे कई उद्धरण हैं जिनको अंडर 19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में जगह दे दी गयी थी.
युवराज सिंह, विराट कोहली, पृथ्वी शॉ और कई भी ऐसे खिलाड़ी है जिनको अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तुरंत टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया था. टीम इंडिया 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतकर आयी थी. और अब इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो खिलाड़ी अब कहाँ है और क्या कर रहे है.
कहाँ हैं 2018 Under 19 World Cup वाले खिलाड़ी?
शुभमन गिल- शुभमन गिल फ़िलहाल भारतीय टीम का अहम हिस्सा है. और वो वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान है. उनको पृथ्वी शॉ के बाद टीम में मौका मिला था लेकिन उन्होंने मौकों को दोनों हाथों से भुनाया था और वो आज टीम के अहम सदस्य बन चुके है. वो इस समय ऑस्ट्रेलिया में हो रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के साथ है.
अभिषेक शर्मा- अभिषेक शर्मा ने भी इस आईपीएल में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसके बाद उन्हें टी20 टीम में मौका दिया गया था और उन्होंने वहां पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है और अब वो टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा है. अभिषेक फ़िलहाल घरेलू क्रिकेट में खेल रहे है.
मनजोत कालरा- मनोत कालरा फ़िलहाल क्रिकेट से दूर चल रहे है. उनके ऊपर ऐज फ्रॉड का आरोप लगा था जिसके बाद से उन्होंने अपने आप को क्रिकेट से दूर कर लिया है और अब वो पॉडकास्ट में अपना हाथ आजमा रहे है.
रियान पराग- रियान पराग भी अब टीम इंडिया की वाइट बॉल टीम में आ गए है. रियान को इस साल ही वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था. हालाँकि वो अभी चोटिल चल रहे है और एनसीए में रिहैब कर रहे है.
अर्शदीप सिंह- अर्शदीप सिंह इस बार के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज बने है. उन्हें 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड के तहत अपनी टीम में शामिल किया है. अर्शदीप इस समय भारत की टी20 टीम के अहम सदस्य बन गए है और वो भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बनने वाले है.
आर्यन जुयाल- आर्यन जुयाल भी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन अभी उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है. आर्यन फ़िलहाल सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में यूपी की तरफ से खेल रहे है.
शिवम मावी- शिवम मावी भी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे है. उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था लेकिन चोटों ने उनका करियर ख़राब कर दिया है. हालाँकि अब उन्होंने चोट के बाद वापसी की है और अब सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में यूपी की टीम से खेल रहे है.
अनुकूल रॉय- अनुकूल रॉय भी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे है लेकिन उन्हें अभी टीम में मौका नहीं मिल रहा है. वो इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रहे है.
कमलेश नागरकोटी- कमलेश नागरकोटी भी इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे है. हालाँकि चोटों ने उनका करियर काफी ख़राब किया है. जिसकी वजह से उनको अभी तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है.
ईशान पोरेल- ईशान पोरेल भारत के तेज गेंदबाज है. लेकिन उनका प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जिसकी वजह से उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी ड्राप कर दिया गया है. ईशान को इस बार के आईपीएल ऑक्शन में भी नहीं खरीदा गया है.
Also Read: केएल राहुल से भी ज्यादा सोशल मीडिया में ट्रोल होता ये भारतीय खिलाड़ी, फैंस समझते एक नंबर का घमंडी