आईपीएल 2016 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के दरमियान खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में RCB की टीम को हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मुकाबले के शुरुआती कुछ क्षणों में यह लग रहा था कि, RCB की टीम अपनी सटीक गेंदबाजी से मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकती है। मगर पहले डेविड वार्नर और युवराज सिंह और बाद में बेन कटिंग ने RCB के मनसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। आज हम आपको बताएंगे कि, साल 2016 आईपीएल का फाइनल खेलने वाले RCB के 11 खिलाड़ी क्या कर रहे हैं।
RCB के प्लेइंग 11 में शामिल थे ये खतरनाक खिलाड़ी
क्रिस गेल- युनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस समय ये कई लीजेंड्स लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं।
विराट कोहली (कप्तान) – साल 2016 में विराट कोहली RCB की कप्तानी किए थे। इस समय ये भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ”बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज” में हिस्सा ले रहे हैं।
एबी डिविलियर्स – मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और इस समय ये अपना खुद का यू ट्यूब चैनल संचालित कर रहे हैं।
केएल राहुल (विकेट कीपर) – विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भारतीय टीम के साथ चयनकर्ताओं के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भेजा गया है।
शेन वॉटसन – ऑलराउंडर शेन वाटसन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब लीजेंड्स लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि बीच में यह खबरें आई थी कि, इन्हें किसी क्रिकेट बोर्ड के द्वारा कोचिंग का भी प्रस्ताव दिया गया था।
स्टुअर्ट बिन्नी – पूर्व भारतीय खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये अब लीजेंड्स लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही इन्हें कई अन्य फ्रेंचाइजी लीग में भी खेलते हुए देखा जा सकता है।
सचिन बेबी – केरल के खिलाड़ी सचिन बेबी इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि बेहतरीन खेल दिखाने के बाद भी इन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए कभी नहीं चुना गया है।
इकबाल अब्दुल्ला – विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले इकबाल अब्दुल्ला ने भी क्रिकेट से संन्यास लेकर लीजेंड्स लीग में खेलने का फैसला किया है। ये अब विभिन्न टूर्नामेंट में टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देते हैं।
क्रिस जॉर्डन- इंग्लिश खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन अभी भी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हैं। इसके साथ ही ये कई अन्य आईपीएल टीमों के लिए भी खेलते हुए दिखाई दे चुके हैं। आईपीएल 2025 की नीलामी में ये नहीं बिके हैं।
श्रीनाथ अरविंद- दिग्गज गेंदबाज श्रीनाथ अरविन्द RCB के सर्वकालीन महानतम गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन अब इन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है और कई छोटी-मोटी क्रिकेट लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं।
युजवेंद्र चहल- भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल अब आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और इस साल नीलामी में 18 करोड़ की कीमत में शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़ें – ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बॉर्डर-गावस्कर के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, शमी को फिर जगह नहीं, ये 4 फ्लॉप खिलाड़ी शामिल