Ishaan-Arshdeep – दरअसल, इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन और अर्शदीप सिंह (Ishaan-Arshdeep) इस समय सोशल मीडिया पर विवादों के घेरे में आ गए हैं। बता दे हाल ही में एक Snapchat वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने अपने साथी क्रिकेटर साईं सुदर्शन को लेकर भद्दी और आपत्तिजनक टिप्पणी की। और इस वीडियो में उनकी बातचीत में ऐसे शब्द और मज़ाक सामने आए जिन्हें फैन्स ने नस्लीय और अपमानजनक मानते हुए कड़ी आलोचना की है।
क्या क्या हुआ पूरी वीडियो में
आपको बता दे वीडियो की शुरुआत में अर्शदीप सिंह ने ईशान किशन (Ishaan-Arshdeep) का स्वागत करते हुए कहा – “आज हम स्वागत करने जा रहे हैं अपने Snapchat के पेज पे। बिहार की आन-बान-शान, ईशान किशन।” इस पर ईशान ने जवाब दिया – “हाय गाइज, तमिलनाडु किंग भी दिखा।” इसके बाद अर्शदीप और ईशान (Ishaan-Arshdeep) ने साईं सुदर्शन की शक्ल-सूरत पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया।
Smooth Racism against Sai Sudharshan by Ishan Kishan and Arshdeep Singh pic.twitter.com/UAbDcmtSWX
— Sawai96 (@Aspirant_9457) August 26, 2025
Also Read – ये 5 पाकिस्तानी स्टार्स उड़ा सकते हैं टीम इंडिया की नींद, बन सकते हैं Asia Cup के गेमचेंजर
दरअसल, अर्शदीप ने कहा – “कैमरा पीछे से गंदा है, कैमरा साफ नहीं था, साईं तो स्मार्ट है।” इसके बाद ईशान ने अचानक कहा – “लिप्स कहाँ है?” जिस पर अर्शदीप ने हंसते हुए कहा – “लिप्स नहीं दिख रहे।” लिहाज़ा, इन बयानों को लेकर फैन्स भड़क गए और इसे क्रिकेट के मैदान में भाईचारे और सम्मान की भावना के खिलाफ बताया। ट्विटर (X) पर “Smooth Racism” हैशटैग ट्रेंड करने लगा और हजारों यूज़र्स ने ईशान-अर्शदीप (Ishaan-Arshdeep) को ट्रोल किया।
फैन्स और क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का कहना है कि ईशान और अर्शदीप (Ishaan-Arshdeep) जैसे भारतीय क्रिकेटर्स को इस तरह की टिप्पणियां शोभा नहीं देतीं। खासकर तब जब साईं सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ी ने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया (Team India) के लिए भविष्य का सितारा माने जा रहे हैं। क्यूंकि कई फैन्स ने इस घटना को नस्लीय और क्षेत्रीय भेदभाव से जोड़ते हुए आलोचना की।
अर्शदीप का हालिया करियर
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह का नाम हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में शामिल किया गया है। दरअसल, वह जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा के साथ मेन पेस अटैक का हिस्सा होंगे। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में अर्शदीप अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला और चोट के चलते वे एक मैच से भी बाहर रहे।
ईशान किशन की स्थिति
वहीं दूसरी तरफ, विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किए गए हैं। आईपीएल (IPL) और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी की तारीफ जरूर होती रही है, लेकिन लगातार अस्थिर प्रदर्शन के कारण उन्हें फिलहाल टीम इंडिया (Team India) से बाहर रहना पड़ा है। ऐसे में अब उनका नाम इस विवाद में आने से उनकी छवि पर और सवाल खड़े हो गए हैं।
विवाद का असर
साथ ही बता दे इस विवाद का सबसे बड़ा नुकसान ईशान-अर्शदीप (Ishaan-Arshdeep) की छवि को हुआ है। टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर्स हमेशा युवा खिलाड़ियों और फैन्स के लिए रोल मॉडल होते हैं। ऐसे में ईशान-अर्शदीप (Ishaan-Arshdeep) का यह व्यवहार न केवल आलोचना का कारण बना बल्कि यह टीम के माहौल पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है।