Posted inक्रिकेट न्यूज़

कहाँ से बुक करें CSK match tickets? महज इतना खर्च करके टिकट के साथ मुफ्त में मिलेगी बस और मेट्रो सेवा

CSK match tickets

CSK match tickets : देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ महज़ कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

वहीं लीग की दो सबसे बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस (CSK VS MI) 23 मार्च को भिड़ने वाली है। फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं की आखिर किस तरह से आप चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मुकाबले की टिकट को बुक कर सकते हैं।

कहाँ मिलेगी CSK match tickets?

CSK match tickets

दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग (csk match tickets)की दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार 23 मार्च के दिन मुकाबला होना है। इस मुकाबले को लेकर फैंस बेहद उत्साह में हैं। किसी भी तरह से फैंस इस मैच (csk match tickets) को देखना चाहते हैं।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले के टिकट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बताते हैं कि आखिर कैसे होगा टिकट बुक। चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला की टिकट बुक करने के दो रास्ते हैं। पहला तो आप चेन्नई सुपर किंग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: विराट कोहली की जगह लेने की तैयारी कर रहे हैं श्रेयस अय्यर, आईपीएल 2025 से पहले दिया बड़ा बयान

क्या है कीमत?

वहीं दोनों टीम के बीच मुकाबले का टिकट बुक करने का दूसरा तरीका है मोबाइल एप्स, या तो आप डिस्ट्रिक्ट जो की जोमैटो का प्लेटफार्म है उसके जरिए भी आप टिकट कर सकते हैं। बुधवार से ये टिकट बिकना शुरू हो गया है।

दोनों टीमों के बीच मुकाबले के शुरुआती टिकट प्राइस 1700 होगी। उसके बाद टावर I/J/K (ऊपरी) ₹2,500 रुपए होगी। टावर सी/डी/ई (ऊपरी) ₹3,500 रुपए, टावर I/J/K (लोअर) ₹4,000, टॉवर केएमके (टेरेस) ₹7,500 रुपए होगी।

मिलेगी फ्री बस और मेट्रो सेवा

वहीं इस टिकट के साथ ही अपको फ्री बस सेवा और फ्री मेट्रो सेवा दी जाएगी। ताकि आप आसानी से स्टेडियम पहुँच सके। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग दोनों ही टीम में 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकीं हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। ऐसे में दोनों के मैच की टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है।

ये भी पढ़ें : IPL 2025 से ठीक पहले दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, बनाए 13 हजार से ज्यादा रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!