Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB-GT-MI या DC कौन सी 2 टीमें खेलेंगी पहला क्वालीफायर मुकाबला? एक नजर में समझ लीजिये पूरा गणित

RCB-GT-MI

RCB-GT-MI : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का दूसरा दौर शुरू हो गया है. अब लगभग ये साफ हो गया है कि कौन सी टीम आईपीएल 2025 में क्वालीफाई करने जा रही है. लेकिन अभी इस बात की पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है कि आखिर कौन सी टीम खेलेगी पहला क्वालीफ़ायर राउंड. इस बात को समझने के लिए हमें पॉइंट्स टेबल को समझना होगा.

इसके साथ ही इस पुरे गणित को समझना होगा की आखिर कौन सी टीम खेलेगी पहला क्वालीफ़ायर राउंड. आइये इस लेख में आपको समझाते हैं इसके पीछे का पूरा गणित. साथ ही समझायेंगे की आखिर RCB-GT-MI और DC में से कौन सी टीम मारेगी पहले बाज़ी.

कौन टीम खेलेगी पहला राउंड

RCB-GT-MI

अगर अभी के पॉइंट्स टेबल को देखें तब चार टीमें ऐसी हैं जो फ़िलहाल क्वालीफाई करते हुए दिख रही है. ये चार टीमें हैं मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स. अब सभी टीमों के कई मुक़ाबले बचे हुए हैं बेंगलुरु और मुंबई के चार मुक़ाबले बचे हुए हैं तो वहीँ गुजरात और दिल्ली के 5 मुक़ाबले बचे हुए हैं.

ऐसे में अभी तो टॉप पर बेंगलुरु की टीम है और उसके निचे है मुंबई की टीम. अगर अंत तक टेबल यही बना रहता है तो मुंबई और बेंगलुरु के बीच पहला क्वालीफ़ायर राउंड खेला जा सकता है. वहीँ मुंबई जिस लय में दिख रही है उम्मीद है की वो नंबर एक के स्थान पर फिनिश कर सकती है. ऐसे में गुजरात और बेंगलुरु के बीच टक्कर होगी नंबर दो के लिए.

ये भी है एक समीकरण

मुंबई एक पर जाती है और बेंगलुरु निचे आती है तब भी मुंबई और बेंगलुरु के बीच ही मुक़ाबला खेला जायेगा. लेकिन पिछले मुक़ाबले में गुजरात के कहते में शर्मनाक हार आयी है. ऐसे में टीम वापसी कर सकती है. वहीँ अगर बेंगलुरु की टीम अभी सारे मुक़ाबले जीत भी जाती है तो उसके पास 22 पॉइंट ही होंगे. क्योकि टीम के पास अब 4 ही मुक़ाबले खेलने के लिए बचे हैं.

वहीँ अगर गुजरात अभी से सारे मुक़ाबले जीत जाती है तो उसके पास 24 अंक हो जायेंगे क्योकि गुजरात को अभी 5 मुक़ाबले और खेलने हैं. ऐसे में अगर गुजरात नंबर 1 या 2 पर ख़त्म करती है तो मुंबई से भीड़ सकती है.

ये भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच आर अश्विन के खुले भाग्य, राष्ट्रपति मुर्मू ने पद्मश्री अवॉर्ड देकर किया क्रिकेटर को सम्मानित

दिल्ली का क्या होगा?

दिल्ली की टीम जिस ले में नज़र आ रही है उम्मीद ये की जा रही है की टीम नंबर तीन या नंबर चार पर ख़त्म करेगी. दिल्ली को अभी पांच मुक़ाबले खेलने हैं इनमें से दो मुक़ाबले मुंबई और गुजरात के खिलाफ होने हैं. मुंबई और गुजरात की टीम अभी अच्छे लय में हैं ऐसे में दिल्ली के लिए जीत हासिल करना इतना आसान नहीं होने वाला है. अब देखना होगा की कौन सी टीम कितने पर फिनिश करती है.

अभी कैसा दिख रहा है पॉइंट्स टेबल

अगर हम अभी आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर निगाह डाले तो अभी बेंगलुरु की टीम 10 में से 7 मैच जीत कर 14 अंकों के साथ टॉप पर है. वहीँ दूसरे स्थान पर 10 में से 6 मैच जीत कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. 9 में से 6 मैच जीत कर 12 अंकों के साथ गुजरात तीसरे और इतने ही अंकों के साथ दिल्ली चौथे पर है. दोनों के बीच नेट रन रेट का फर्क है.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कोचिंग दल आया सामने, गंभीर हेड कोच तो ये होंगे बल्लेबाजी और गेंदबाजी COACH

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!