भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती क्रिकेट के विस्फोटक खिलाड़ियों में की जाती है। इन्होंने खेलते हुए कई ऐतिहासिक पारियाँ खेली हैं और अकेले ही मैच जिताए हैं। क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए इन्होंने कई बड़े कीर्तिमानों को स्थापित किया है। रोहित शर्मा मैदान में आकर्षक शॉट खेलने के लिए भी जाने जाते हैं और इनकी यही काबिलियत इन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग करती है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आक्रमक बल्लेबाजी को देखने के बाद गेंदबाज अब इन्हें गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते हैं और कई गेंदबाजों ने तो खुलकर भरे मंचों से यह कहा है कि, रोहित को गेंदबाजी करना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है। हाल ही में रोहित शर्मा एक शो का हिस्सा बने थे और इस दौरान जब शो के होस्ट ने इनसे पूछा कि, किस गेंदबाज को सिक्स मारना सबसे अधिक पसंद है तो इन्होंने इसका एक मजेदार जवाब दिया है।
किस गेंदबाज को छक्का मारना पसंद करते हैं Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में एक शो का हिस्सा बने थे और इस दौरान जब रोहित से पूछा गया कि, वो किस गेंदबाज के खिलाफ बॉलिंग करना पसंद करते हैं। इस दौरान इन्होंने मजेदार जवाब दिया और मौजूद दर्शक तालियाँ बजाने लगे। रोहित शर्मा ने कहा कि, “अगर मैं ईमानदारी से कहूँ तो मुझे सभी गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है और मैं सभी के खिलाफ बड़े शॉट्स खेलना इन्जॉय करता हूँ। जब मैं बल्लेबाजी करता हूँ तो यह फ़र्क नहीं पड़ता है कि, सामने कौन सा बॉलर बॉलिंग कर रहा हूँ।” रोहित के इस जवाब के बाद कमरे में मौजूद सभी समर्थक तालियाँ बजाने लगे और वो कहने लगे कि, सिर्फ रोहित शर्मा ही ऐसी बात कर सकते हैं।
Question: One bowler you would always love to hit for six?
Rohit Sharma: “Honestly, everyone! I’d love to hit all of them. There’s no particular one. My mindset is always the same—I just want to hit, doesn’t matter who’s in front of me.”🔥
The Shana for a reason @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/NZgfBrtiXx
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 28, 2025
छक्के लगाने में मास्टर हैं Rohit Sharma
टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और इन्होंने कई खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए छक्के लगाए हैं। इस वक्त ये इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 499 मैचों की 532 पारियों में 42.18 की औसत से 19700 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 49 शतकीय और 108 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 637 छक्के लगाए हैं। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
अब सिर्फ ODI तक ही सीमित रहा Rohit Sharma का करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20आई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये अब सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए दिखाई देंगे और इसके बाद ये संन्यास का ऐलान कर देंगे। रोहित शर्मा ने ओडीआई में खेलते हुए 273 मैचों की 267 पारियों में 48.76 की औसत से 11168 रन बनाए हैं। ओडीआई में इन्होंने 32 शतकीय और 58 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
FAQs
रोहित शर्मा ने ओडीआई में कुल कितने रन बनाए हैं?
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित ने कुल कितने छक्के लगाए हैं?
इसे भी पढ़ें – एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 4 MI-3 KKR-2 DC, तो SRH-RR-GT-CSK-RCB-PBKS से 1-1 प्लेयर को मौका