Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

किस भारतीय बल्लेबाज को बॉल करने से डरते? इंग्लैंड पेसर Mark Wood ने बताया नाम

Which Indian batsman is afraid of bowling? England pacer Mark Wood reveals the name

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट गेंदबाजों में से एक मार्क वुड (Mark Wood) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें किस भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा डर लगता था।

Mark Wood ने किया बड़ा खुलासा

Mark Wood On Rohit Sharma
Mark Wood On Rohit Sharma

35 साल के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) अपनी तेज रफ्तार गेंद से किसी भी बल्लेबाज के लिए साक्षात यमराज के रूप में नजर आते हैं। लेकिन जब वह इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी यमराज दिखाई देता है और इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।

मार्क वुड (Mark Wood) ने हाल ही में द ओवरलैप क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया है कि उन्हें भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाफ गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा डर लगता था। यानी उनके अकॉर्डिंग रोहित गेंदबाजी के लिए सबसे ज्यादा कठिन थे।

इंग्लिश दिग्गज ने कही ये बात

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले मार्क वुड (Mark Wood) ने कहा कि वो अपने करियर के अलग-अलग दौर में, रोहित शर्मा को ही सबसे कठिन बल्लेबाज चुनेंगे। उन्होंने बताया कि शॉर्ट बॉल के सामने उनके पास रोहित को आउट करने का मौका है, लेकिन अगर वो उस दिन लय में हों, तो वह धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हैं, जिस वजह से काफी मुश्किल होती है। वुड ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता था कि उनका बल्ला बड़ा है, बस चौड़ा होता जा रहा है। यानी उन्हें कहीं भी बॉल डालो वो आसानी से रन बना लेते हैं।

वुड ने इन दो खिलाड़ियों की भी करी तारीफ़

इंग्लिश स्टार मार्क वुड (Mark Wood) ने हिटमैन रोहित शर्मा के अलावा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी तारीफ में काफी कुछ कहा। वुड ने दोनों खिलाड़ियों के मुश्किल सिचुएशन में रन बनाने और टीम को संभालने की कला के बारे में बात की।

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो 3 युवा बल्लेबाज़ जो भरेंगे विराट, रोहित और पुजारा की जगह, बनेंगे टेस्ट टीम के असली वारिस

भारत के खिलाफ कुछ ऐसे रहे हैं मार्क वुड के आंकड़े

मार्क वुड (Mark Wood) ने वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 253 विकेट लेने का कारनामा किया है। मार्क ने 145 मैचों की 175 पारियों में यह कारनामा किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 37 देकर 6 विकेट है। उन्होंने टेस्ट में 119, वनडे में 80 और टी20 में 54 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है।

लेकिन वहीं बात करें हम इंडिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन की तो इंडिया के खिलाफ उन्होंने कुल 21 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 28 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 114 रन देकर 4 विकेट है।

FAQs

मार्क वुड की उम्र कितनी है?

मार्क वुड की उम्र 35 साल है।

मार्क वुड ने इंडिया के खिलाफ कितने विकेट लिए हैं?

मार्क वुड में ओवरऑल इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाफ 21 मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं।

मार्क वुड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?

मार्क वुड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 253 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 4 MI-3 KKR-2 DC, तो SRH-RR-GT-CSK-RCB-PBKS से 1-1 प्लेयर को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!