इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट गेंदबाजों में से एक मार्क वुड (Mark Wood) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें किस भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा डर लगता था।
Mark Wood ने किया बड़ा खुलासा

35 साल के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) अपनी तेज रफ्तार गेंद से किसी भी बल्लेबाज के लिए साक्षात यमराज के रूप में नजर आते हैं। लेकिन जब वह इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी यमराज दिखाई देता है और इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।
मार्क वुड (Mark Wood) ने हाल ही में द ओवरलैप क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए बताया है कि उन्हें भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाफ गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा डर लगता था। यानी उनके अकॉर्डिंग रोहित गेंदबाजी के लिए सबसे ज्यादा कठिन थे।
इंग्लिश दिग्गज ने कही ये बात
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले मार्क वुड (Mark Wood) ने कहा कि वो अपने करियर के अलग-अलग दौर में, रोहित शर्मा को ही सबसे कठिन बल्लेबाज चुनेंगे। उन्होंने बताया कि शॉर्ट बॉल के सामने उनके पास रोहित को आउट करने का मौका है, लेकिन अगर वो उस दिन लय में हों, तो वह धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हैं, जिस वजह से काफी मुश्किल होती है। वुड ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता था कि उनका बल्ला बड़ा है, बस चौड़ा होता जा रहा है। यानी उन्हें कहीं भी बॉल डालो वो आसानी से रन बना लेते हैं।
Question: “Who’s the most difficult batsman you have bowled against?”
Mark Wood: “At different stages of my career, I would say Rohit Sharma.” pic.twitter.com/MwEymOmgT8
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) August 27, 2025
वुड ने इन दो खिलाड़ियों की भी करी तारीफ़
इंग्लिश स्टार मार्क वुड (Mark Wood) ने हिटमैन रोहित शर्मा के अलावा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी तारीफ में काफी कुछ कहा। वुड ने दोनों खिलाड़ियों के मुश्किल सिचुएशन में रन बनाने और टीम को संभालने की कला के बारे में बात की।
यह भी पढ़ें: कौन हैं वो 3 युवा बल्लेबाज़ जो भरेंगे विराट, रोहित और पुजारा की जगह, बनेंगे टेस्ट टीम के असली वारिस
भारत के खिलाफ कुछ ऐसे रहे हैं मार्क वुड के आंकड़े
मार्क वुड (Mark Wood) ने वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 253 विकेट लेने का कारनामा किया है। मार्क ने 145 मैचों की 175 पारियों में यह कारनामा किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 37 देकर 6 विकेट है। उन्होंने टेस्ट में 119, वनडे में 80 और टी20 में 54 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है।
लेकिन वहीं बात करें हम इंडिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन की तो इंडिया के खिलाफ उन्होंने कुल 21 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 28 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 114 रन देकर 4 विकेट है।