Axar Patel: टीम इंडिया मैदान पर अपने प्रदर्शन से फैंस को तो मदहोश कर ही देती है। लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो खुशबू से भी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। इसके बारे में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने काफी डिटेल में बताया है। अक्षर पटेल ने हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो के दौरान बातचीत में बताया कि टीम इंडिया के किस खिलाड़ी को परफ्यूम्स की सबसे अच्छी समझ है।
इस खिलाड़ी की Axar Patel ने करी तारीफ़

दरअसल, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जिस खिलाड़ी के परफ्यूम्स की पसंद को सबसे उम्दा बताया। यानी उसे परफ्यूम की अच्छी खासी नॉलेज है वो कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं। अपनी टो क्रशिंग यॉर्कर्स के लिए जाने-जाने वाले जसप्रीत बुमराह परफ्यूम में भी काफी गहरी समझ रखते हैं।
अक्षर पटेल ने कही ये बात
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 2 स्लोगर्स के यूट्यूब चैनल पर बताया कि जसप्रीत बुमराह के पास परफ्यूम का काफी हाई कलेक्शन है और वह उसमें इतना ज्यादा डूब चुके हैं कि उन्हें यह भी पता है कि किस में कितना पर्सेंट तेल है और कितना पर्सेंट परफ्यूम। अक्षर ने कहा, “जस्सी भाई के पास हाय कलेक्शन…अभी वो इतना गहरा चला गया, कितना परसेंट ऑयल, कितना परसेंट परफ्यूम अथाहें…हम थो उधर तक पहुंचे नहीं हैं…हम थो (हाथ सूंघते हैं और हंसते हैं) हम कड़क हेन करके निकल जाते हैं
जसप्रीत बुमराह खुद का ब्रांड खोल सकते हैं
वीडियो में आगे जब एक यूट्यूबर ने कहा कि क्या ये जसप्रीत बुमराह के पोस्ट रिटायरमेंट योजना है। यानी वो खुद का परफ्यूम ब्रांड लांच कर सकते हैं, तो अक्षर पटेल ने हसते हुए कहा, ” जस्सी भाई देख लेना, साझेदारी कर देना। इसके बाद अक्षर पटेल ने ये भी बताया की एक बार उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शर्त जीती थी, जिसके बाद बुमराह ने उन्हें एक परफ्यूम दिया।
FAQs
टीम इंडिया के किस खिलाड़ी को परफ्यूम्स का सबसे ज्यादा शौक है?
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 में कुछ ऐसी हो सकती भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ईशान-जायसवाल को भी मिल सकती एंट्री