Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

स्टार्क-कमिंस और बुमराह की तुलना करते हुए दानिश कनेरिया ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का नंबर-1

स्टार्क-कमिंस और बुमराह की तुलना करते हुए दानिश कनेरिया ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का नंबर-1 1

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria): भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं और इस बात को कोई भी इनकार नहीं कर सकता है. हालांकि, इस समय में और भी दुनिया में बेहतरीन गेंदबाज हैं.

ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बताया है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और बुमराह में से बेहतर गेंदबाज कौन है. उन्होंने इस दौरान चौंकाने वाला नाम लिया है.

Danish Kaneria ने बुमराह स्टार्क और कमिंस की आपस में की तुलना

स्टार्क-कमिंस और बुमराह की तुलना करते हुए दानिश कनेरिया ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया का नंबर-1 2

बता दें कि अगर मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का नाम लिया जाएगा, तो उसमें कोई शक नहीं है कि इन तीनों का ही नाम होगा. ऐसे में अब कनेरिया (Danish Kaneria) ने इन तीनों में से एक गेंदबाज को चुना है, जो सबसे बेहतर है.

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स यारी को एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि “मेरे लिए इन तीनों में से बुमराह सबसे बेहतर गेंदबाज हैं क्योंकि जब भी मुझे विकेट की जरूरत होगी तो मैं उन्हें लेकर आऊंगा तो वे जरूर विकेट निकालकर देंगे मुझे. स्टार्क भी बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन बुमराह का स्किल अलग है और वे अपने साथी गेंदबाज का कार्य आसान कर देते हैं.”

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने भारत को बनाया था चैंपियन

दरअसल, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी और जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. वे शायद भारत के इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं.

अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी और जिस मुकाबले में टीम इंडिया की हार सुनिश्चित लग रही थी, उसे भारत की झोली में डाल दिया था. 30 वर्षीय गेंदबाज ने इस इवेंट में 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए थे.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखाई दे सकते हैं बुमराह

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें आराम दिया गया है. ऐसे में अब वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं. जसप्रीत ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब बांग्लादेश के खिलाफ भी अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए 2 अलग-अलग उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन दोनों को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!