Team India Squad For West Indies Test Series: 2 अक्टूबर से भारत-वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने फाइनली टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है। लेकिन इस स्क्वाड में एक स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हो सका है और इसका कारण है उसका इंजर्ड होना। तो आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी, जो चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सका है।
इंजरी के कारण इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चोट के चलते जो खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना पाया वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं। मालूम हो कि सरफराज खान को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान क्वाड्रासेप्स इंजरी हुई और इस इंजरी की वजह से वह इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
एक लंबे समय से चल रहे हैं टीम से बाहर

बता दें कि सरफराज खान को भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए साल 2024 में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई सीरीज में अंतिम बार खेलने का मौका मिला था। उसके बाद से उन्होंने इंडिया (Team India) के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। उन्हें साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका ही नहीं मिला और अब एक बार फिर वह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में जगह नहीं बना सके हैं।
कुछ ऐसा है सरफराज खान का टेस्ट करियर
27 साल के सरफराज खान ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए टेस्ट में 371 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 मैचों की 11 पारियों में यह कारनामा किया है। उनका बेस्ट स्कोर 150 रनों का है। उनका औसत 37.10 और स्ट्राइक रेट 74.94 का है। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। उनकी बेस्ट पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी।
अंतिम पांच मैचों में कुछ ऐसा रहा है सरफराज का प्रदर्शन
सरफराज खान ने अंतिम पांच मैचों में सिर्फ दो बार 50 रन का आकड़ा पार किया है। साल 2024 में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 150 रनों की एक दमदार पारी खेली थी। उसके बाद वह लगातार मैचों में फ्लॉप होते रहे। इसके बाद लास्ट में उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलते हुए 92 रन की पारी खेली। लास्ट पांच मैचों में उनके स्कोर कुछ इस तरीके से हैं। ( 92, 1, 0 & 1, 11 & 9, 0 & 150)
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, एन जगदीसन (विकेटकीपर), केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।