India New Captain: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। अभी इस सीरीज में एक मैच बाकी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में भारत को 7 विकेट से मात दी थी और अब एडिलेड में 2 विकेट की करीबी जीत दर्ज की है। अब इंडिया की कप्तानी में बदलाव की बड़ी खबर आ रही है।
गिल की कप्तानी में India की हार के बाद ऋषभ पंत को मिली कैप्टेंसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया को पहले वनडे में हार का का सामना करना पड़ा था। उस मैच के बाद बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 30 नवंबर से बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान किया था। दोनों मैचों के लिए अलग-अलग टीम चुनी गई लेकिन कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है।
ऋषभ पंत को इंग्लैंड में चौथे टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से वह तब से एक्शन में नजर नहीं आए हैं। इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ऋषभ को नहीं चुना गया। हालांकि, अब पंत फिट हो गए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को वापसी के लिए टारगेट कर रहे हैं लेकिन इससे पहले इंडिया ए की कमान संभालते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच के लिए India A के स्क्वाड
पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए का स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए का स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
एडिलेड में India की हार से शुभमन गिल बने अनचाही लिस्ट का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में टीम इंडिया को करीबी हार का सामना करना पड़ा। मैच में टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/9 का स्कोर बनाया। इस दौरान सबसे ज्यादा 73 रन रोहित शर्मा के बल्ले से आए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी 61 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी 44 रनों का योगदान दिया। 265 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 265 रन बनाकर जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में मैथ्यू शॉर्ट (74) और कूपर कोनोली (61*) का अहम योगदान रहा। इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को सफल नहीं होने दिया और अपनी टीम को सीरीज जीत दिला दी। इस तरह पर्थ और एडिलेड में हार के कारण शुभमन गिल उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्हें पहले दो वनडे में हार का सामना करना पड़ा।
इस तरह टीम इंडिया की पहले दो मैचों में हार से शुभमन गिल एक अनचाही लिस्ट में जुड़ गए हैं। शुभमन गिल लिस्ट में शामिल होने वाले छठे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले अजीत वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, क्रिस श्रीकांत, मोहम्मद अजहरुद्दीन, केएल राहुल इस लिस्ट का हिस्सा थे।