India vs South Africa Test Series: 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने फाइनली स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 15 मेंबर्स स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
लेकिन इस स्क्वाड का ऐलान होने के साथ ही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में कभी न खेलने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जो हमें कभी भी टेस्ट क्रिकेट में खेलते दिखाई नहीं देगा।
इस खिलाड़ी ने किया रेड बॉल न खेलने का फैसला
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने कभी भी रेड बॉल क्रिकेट को हाथ न लगाने का फैसला किया है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के 32 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं। अपनी बैटिंग बॉलिंग और फील्डिंग से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले हार्दिक ने इंजरी कंसर्न्स की वजह से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को छोड़ने का मन बना लिया है।
2018 से ही दूर है Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या एक समय पर भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रहा करते थे और अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी व फील्डिंग से इंडिया को जीत भी दिला रहे थे। मगर फिर अचानक उनको इंजरी हुई और इंजरी के बाद से उन्होंने कभी भी टेस्ट क्रिकेट न खेलने का फैसला किया।
इस दौरान बीच में कई बार बीसीसीआई (BCCI) और अन्य लोगों ने उन्हें टेस्ट खेलने को कहा मगर उन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया और वह आगे भी टेस्ट क्रिकेट को हाथ नहीं लगाने वाले हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में भी वह हमें विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए। मगर रणजी से उन्होंने दुरी बनाए रखा।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले RCB ने अपने फैंस को दिया झटका, सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बाकी सभी रिलीज
कुछ ऐसा है हार्दिक का रेड बॉल करियर
32 वर्षीय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 46 पारियों में 1351 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.02 और स्ट्राइक रेट 56.71 का रहा है। उन्होंने 108 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 10 अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में 167 चौके और 24 छक्के जड़े हैं। बात करें उनकी गेंदबाजी की तो वो 29 मैचों की 39 पारियों में 48 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग 28 रन देकर 5 विकेट रहा।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है अफ्रीका टेस्ट में मौका
बताते चलें कि साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (South Africa Test Series) के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप शामिल हैं। ऐसे में देखना होगा कि ये सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप
FAQs
हार्दिक पांड्या की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 की नीलामी में इन 4 बड़े नामों को नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, अन्सोल्ड होकर झेलनी पड़ेगी बेइज्जती