Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इधर देश मना रहा था 15 अगस्त, उधर टीम इंडिया के दो सूरमाओं ने कर दिया संन्यास का अधिकारिक ऐलान

While the country was celebrating 15th August, two heroes of Team India officially announced their retirement.

Team India – पाठकों! 15 अगस्त, भारत के इतिहास का वो दिन जब पूरी टीम इंडिया (Team India) नहीं बल्कि पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियों में डूबा होता है। लेकिन आपको याद दिला दे साल 2020 का 15 अगस्त क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक भावुक कर देने वाला दिन बन गया। इस दिन भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज – ms dhoni और Suresh Raina – ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।  

धोनी का 7 बजकर 29 मिनट वाला राज

इधर देश मना रहा था 15 अगस्त, उधर टीम इंडिया के दो सूरमाओं ने कर दिया संन्यास का अधिकारिक ऐलान 1दरअसल, 15 अगस्त 2020 की शाम, जब चेन्नई सुपर किंग्स का कैंप चेन्नई में चल रहा था और टीम यूएई में होने वाले आईपीएल (IPL) के लिए तैयारी कर रही थी, तभी अचानक ms dhoni ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया।

Also Read – एक साथ 5 खिलाड़ियों ने मैदान में तोड़ा दम, एक गेंद बनी मौत की वजह

बता दे वीडियो में उनके करियर के यादगार पलों की तस्वीरें थीं और बैकग्राउंड में गाना “मैं पल दो पल का शायर हूं” बज रहा था। साथ में कैप्शन में लिखा – “आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। 

1929 बजे से मुझे आप रिटायर्ड मानें

आपको बता दे यहां 1929 का मतलब था 19:29 यानी रात के 7 बजकर 29 मिनट। लेकिन ms dhoni ने यह खास समय क्यों चुना? इसके पीछे कई कहानियां सामने आईं। दरअसल, एक धारणा यह थी टीम इंडिया (Team India) को 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, जो धोनी का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था, करीब इसी समय समाप्त हुआ था।

वहीं दूसरी धारणा यह रही कि 15 अगस्त 2020 को भारत में सूर्यास्त का समय 7:29 था, और ms dhoni ने इसे अपने क्रिकेटिंग “सूर्यास्त” का प्रतीक माना। और तो और ms dhoni की सेना के प्रति लगाव और समय लिखने की उनकी आर्मी-स्टाइल आदत ने भी इस समय को और खास बना दिया।

रैना ने भी साथ छोड़ा मैदान

इसके अलावा ms dhoni के संन्यास के ऐलान के कुछ ही देर बाद, उनके साथी खिलाड़ी और करीबी दोस्त Suresh Raina ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। याद दिला दे रैना उसी समय चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में ms dhoni के साथ मौजूद थे।

उन्होंने भी टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा –  “ms dhoni, आपके साथ खेलना बेहद सुखद अनुभव रहा। पूरे गर्व के साथ, मैं इस सफर में आपके साथ शामिल होना चाहता हूं। शुक्रिया भारत। जय हिंद!” बता दे रैना का फैसला भी फैंस के लिए चौंकाने वाला था, लेकिन यह उनके और धोनी के गहरे बंधन का प्रमाण था।

दो दिग्गज, एक दिन, एक विदाई

लिहाज़ा ms dhoni, जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) को T20 world cup 2007, world cup 2011 और champions trophy 2013 जिताई, और रैना, जो सीमित ओवरों में मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज और शानदार फील्डर रहे, दोनों का एक साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जाना एक युग का अंत था। बता दे ms dhoni उस समय 37 वर्ष के थे और रैना मात्र 31 वर्ष के। आज Suresh Raina 38 और ms dhoni 44 साल के हैं, लेकिन उनके योगदान और उस 15 अगस्त की यादें क्रिकेट इतिहास में हमेशा दर्ज रहेंगी।

Also Read – Asia Cup 2025 के लिए Team India का हुआ ऐलान, 33 वर्षीय बना कप्तान, तो 25 साल के खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी


FAQs

एमएस धोनी ने रिटायरमेंट का ऐलान किस समय किया था?
एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को रात 7 बजकर 29 मिनट (19:29) पर रिटायरमेंट का ऐलान किया था।
सुरेश रैना ने धोनी के साथ ही संन्यास क्यों लिया?
रैना ने इसे धोनी के साथ अपनी क्रिकेटिंग यात्रा का अंत मानते हुए और उनके प्रति सम्मान व दोस्ती के भाव से एक ही दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!