Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इधर बुजर्गों की वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग आज से शुरू, उधर एक साथ 17 खिलाड़ियों ने की संन्यास की घोषणा

While the World Championship League for seniors begins today, 17 players announced their retirement at the same time

World Championship League 2025: 18 जुलाई से इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स क्रिकेट लीग (World Championship of Legends Cricket) की शुरुआत हो गई है, जिसमें एक से बढ़कर एक टीम खेलते दिखाई दे रही हैं। इसके पहले मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टक्कर हो रही है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के शुरुआत होने के साथ ही फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है, क्योंकि एक साथ उन्हें कई रिटायर्ड प्लेयर्स खेलते नजर आ जाएंगे, जिनको देखकर उन्होंने बचपन बिताया है। हालांकि दूसरी ओर 17 खिलाड़ियों ने संन्यास का भी ऐलान कर दिया है। तो आइए उन 17 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने संन्यास का ऐलान किया है।

17 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

बता दें कि साल 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक 17 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुछ खिलाड़ियों ने किसी फॉर्मेट तो वहीं कुछ न किसी फॉर्मेट से ऐलान किया है। जबकि कइयों ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट से ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। ज्ञात हो कि तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से, चार खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट से तो वहीं 10 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ही मुंह मोड़ लिया है। कुछ खिलाड़ियों ने तो उम्र की वजह से संन्यास लिया है। वहीं कुछ ने अपने लीग क्रिकेट के लालच की वजह से संन्यास का ऐलान किया है।

इन-इन खिलाड़ियों ने किया है संन्यास का ऐलान

मालूम हो कि मार्टिन गुप्टिल, तमीम इकबाल, वरुण आरोन, शापूर जादरान, ऋद्धिमान साहा, दिमुथ करुणारत्ने, हेनरिक क्लासेन, पीयूष चावला, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल ने सभी फॉर्मैट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं मार्कस स्टोइनिस, मुशफिकुर रहीम, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: चतुर गंभीर से हो गई बड़ी गलती, इंग्लैंड में जिस खिलाड़ी की थी सबसे ज़्यादा जरूरत, वही कर दिया बाहर

इन-इन खिलाड़ियों ने इस वजह से लिया है संन्यास

बता दें कि मार्टिन गुप्टिल, तमीम इकबाल, वरुण आरोन, शापूर जादरान, ऋद्धिमान साहा, दिमुथ करुणारत्ने और पीयूष चावला ने उम्र और टीम में मौका नहीं मिलने की वजह से सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। जबकि हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल ने लीग क्रिकेट को तवज्जो देने के लिए ऐसा फैसला किया है।

मार्कस स्टोइनिस, मुशफिकुर रहीम, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने उम्र के अलावा युवाओं को 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए अपने आप को रेडी कर लेने का मौका देने के लिए संन्यास का ऐलान किया है। बात करें रोहित शर्मा, विराट कोहली और एंजेलो मैथ्यूज की तो वह भी उम्र के चलते टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं।

साल 2025 में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

cricket

सभी प्रारूप: मार्टिन गुप्टिल, तमीम इकबाल, वरुण आरोन, शापूर जादरान, ऋद्धिमान साहा, दिमुथ करुणारत्ने, हेनरिक क्लासेन, पीयूष चावला, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल।
वनडे: मार्कस स्टोइनिस, मुशफिकुर रहीम, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल।
टेस्ट: रोहित शर्मा, विराट कोहली और एंजेलो मैथ्यूज।

यह भी पढ़ें: अब दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं, टीम इंडिया में बिना डेब्यू किये ही संन्यास लेगा ये होनहार भारतीय खिलाड़ी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!