Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बीते साल टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किया था और तब से अब तक वह लगातार अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं। साल 2024 में यशस्वी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाडी हैं।
लेकिन वहीं दूसरी ओर उनके भाई ने रणजी ट्रॉफी में मात्र 13 रन बनाकर नाक कटा दी है। तो आइए उनके भाई के बारे में जानते हैं, जिसने रणजी में केवल 13 रन बनाए हैं।
इस खिलाड़ी ने बनाए 13 रन
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि त्रिपुरा के 27 वर्षीय युवा बल्लेबाज तेजस्वी जायसवाल (Tejasvi Jaiswal) हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच नंबर 21 में डेब्यू करते हुए सिर्फ 13 रन बनाए हैं। त्रिपुरा और मेघालय के बीच जारी मुकाबले में तेजस्वी ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करते हुए केवल 13 रनों की पारी खेली है।
वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बीते साल भारत की ओर से डेब्यू करते हुए 171 रनों की पारी खेली थी और काफी नाम कमाया था। लेकिन तेजस्वी अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं।
फर्स्ट क्लास डेब्यू में फ्लॉप हुए तेजस्वी
बता दें की त्रिपुरा और मेघालय के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मेघालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और त्रिपुरा की ओर से नंबर 3 पर खेलने आए तेजस्वी जायसवाल केवल 6 गेंदों में केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक त्रिपुरा का स्कोर 167-3 रन है। ऐसे में देखना होगा कि दूसरी पारी में तेजस्वी कैसा प्रदर्शन करते हैं।
मालूम हो कि बीते दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने भाई के डेब्यू पर एक प्यारा सा इंस्टाग्राम पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने रणजी डेब्यू के लिए बधाई भाई लिखा है।
Yashasvi Jaiswal से बड़े हैं तेजस्वी जायसवाल
मालूम हो कि तेजस्वी जायसवाल की उम्र 27 साल है। जबकि भारतीय स्टार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की उम्र 22 साल है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि यशस्वी के बड़े भाई तेजस्वी जायसवाल आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं। बता दें कि तेजस्वी ने पहली पारी में शुरुआत काफी अच्छी की थी। लेकिन फिर अपना विकेट गंवा बैठे।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच जय शाह का बड़ा फैसला, रातोंरात टीम इंडिया के हेड कोच बदलने का किया ऐलान