Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट कोहली या एमएस धोनी किसकी नेटवर्थ ज्यादा? जानें कौन जीता अधिक लग्जरी लाइफ

Virat Kohli या एमएस धोनी किसकी नेटवर्थ ज्यादा? जानें कौन जीता अधिक लग्ज़री लाइफ

Virat Kohli vs MS Dhoni: क्रिकेट जगत में जब भी सबसे ज्यादा लोकप्रियता कमाई और रॉयल लाइफ स्टाइल की बात होती है तो इसमें टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे माने जाने वाले विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने होते हैं। विराट ने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन अभी भी वनडे में भारत के लिए खेलते हैं। जबकि धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी को मैदान पर जलवा दिखाते हुए देखने के लिए फैंस कुछ भी करने को बेताब हो जाते हैं। हालांकि, मैदान के बाहर भी इन दोनों का जलवा काफी ज्यादा है। अब सवाल ये है कि किसकी नेटवर्थ ज्यादा है और दोनों में कौन अधिक लग्जरी लाइफ जीता है। आइए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी की नेटवर्थ की तुलना

Virat Kohli या एमएस धोनी किसकी नेटवर्थ ज्यादा? जानें कौन जीता अधिक लग्ज़री लाइफ

साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) की नेटवर्थ साल दर साल बढ़ती गई और रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय उनकी नेटवर्थ लगभग 1100 करोड़ के आसपास है। जबकि 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले एमएस धोनी की नेटवर्थ लगभग 1000 करोड़ बताई जा रही है। ऐसे में नेटवर्थ की तुलना में निश्चित रूप से विराट कोहली को एमएस धोनी से आगे कहा जा सकता है।

विराट कोहली (Virat Kohli) की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। वह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड एंबेसडर्स में से एक हैं। दूसरी ओर, धोनी भी ब्रांड वैल्यू में बहुत मजबूत हैं, लेकिन कोहली की मार्केटिंग और सोशल मीडिया पहुंच उनसे कहीं ज्यादा है।

विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी की कमाई के मुख्य स्रोत

विराट कोहली की कमाई के स्रोत:

  • बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
  • आईपीएल (RCB) की भारी फीस
  • प्यूमा, एमआरएफ, ऑडी, ब्लू ट्राइब जैसी बड़ी ब्रांड डील्स
  • खुद के बिज़नेस और स्टार्टअप्स
  • सोशल मीडिया प्रमोशन (एक पोस्ट की करोड़ों में फीस)

एमएस धोनी की कमाई के स्रोत:

  • आईपीएल (CSK) से कमाई
  • पुराने बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस
  • रियल एस्टेट और बिज़नेस निवेश
  • सेवन, गल्फ ऑयल, इंडिगो पेंट्स जैसे ब्रांड्स
  • स्पोर्ट्स फ्रेंचाइज़ी में हिस्सेदारी

विराट कोहली या एमएस धोनी: जानें कौन जीता है अधिक लग्जरी लाइफ

अगर विराट कोहली औ(Virat Kohli) र एमएस धोनी के बीच लग्जरी लाइफ स्टाइल की तुलना की जाए तो यहां भी कोहली थोड़ा आगे हैं। कोहली के महंगे बंगले और महंगी चीजों का काफी शौक है। वो काफी महंगी घड़ियां भी पहनते हैं। इसके अलावा उनके कपड़े भी बहुत ज्यादा महंगे होते हैं। दूसरी तरफ, एमएस धोनी लाइमलाइट में अब कम नजर आते हैं और अपना समय परिवार के साथ रांची में फार्महाउस में बिताते हैं। धोनी को ज्यादा महंगे कपड़े पहने भी नहीं देखा जाता है। उन्हें बाइक का शौक है और उनके कलेक्शन में कई नई-पुरानी बाइक मिल जाएंगी। हालांकि, कार के मामले में धोनी ज्यादातर विंटेज कारों के शौकी हैं।

ऐसे में साफ़ कहा जा सकता है कि एमएस धोनी की तुलना में विराट कोहली ज्यादा लग्जरी लाइफ जीते हैं। विराट हर मामले में धोनी से आगे हैं लेकिन वो कैप्टन कूल की बहुत इज्जत करते हैं और कई मौकों पर उनका धोनी के लिए लगाव साफ़ देखने को मिला है।

FAQs

विराट कोहली और एमएस धोनी में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है?
विराट कोहली
कोहली और धोनी में से अधिक लग्जरी लाइफ कौन जीता है?
कोहली

यह भी पढ़ें: फिटनेस को ताक में रख बर्गर-पिज्जा और मोमो खाते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, निकल चूका इनका पेट बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!