Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कौन हैं Abhigyan Kundu? जिन्होंने भारत के लिए अंडर-19 एशिया कप में ठोक दिया 209 रन का दोहरा शतक

Who is Abhigyan Kundu? The player who scored a double century of 209 runs for India in the Under-19 Asia Cup.

Abhigyan Kundu: भारतीय अंडर-19 टीम इस समय दुबई में 2025 अंडर-19 एशिया कप खेलते नजर आ रही है और इसमें भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) ने बेहतरीन 209 रन की पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाई है। तो आइए उनके इस पारी और उनके बारे में और कुछ बातें विस्तार से जान लेते हैं।

Abhigyan Kundu ने खेली 209 रनों की पारी

Who is Abhigyan Kundu? The player who scored a double century of 209 runs for India in the Under-19 Asia Cup.
Who is Abhigyan Kundu? The player who scored a double century of 209 runs for India in the Under-19 Asia Cup.

भारत और मलेशिया अंडर-19 टीमों के बीच 16 दिसंबर, दुबई में हुए मुकाबले में अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) के बल्ले से 125 गेंदों में नाबाद 209 रनों की पारी देखने को मिली। उन्होंने इस बीच 17 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 167.20 का रहा। उन्होंने मैदान के हर कोने में रन बनाए और इतिहास रच दिया।

कुंडू ने 121 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने दोहरे शतक के साथ ही अंबाती रायडू (177) को पीछे छोड़कर U-19 वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी बना लिया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़कर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी अपने नाम दर्ज कर लिया।

कुंदू ने U19 वनडे में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाकर साउथ अफ्रीका के जोरिच वैन शाल्कविक का रिकॉर्ड (145 गेंद) भी तोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने 209 रन की पारी के साथ U19 वनडे के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बना लिया, जो कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वैन शाल्कविक के 215 रन के बाद है। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि उनके सभी रिकॉर्ड गिने नहीं जाएंगे, क्योंकि उन्होंने यह कारनामा एक एसोसिएट देश के खिलाफ किया है और एसोसिएट देशों के खिलाफ बनाए गए रिकॉर्ड रिकॉर्ड बूक में दर्ज नहीं होते।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. वैभव सूर्यवंशी नहीं बल्कि इस बल्लेबाज ने भारत के लिए जड़ दिया 209 रन का दोहरा शतक, ठोके 17 चौके 9 छक्के

कौन हैं अभिज्ञान कुंडू?

अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिनकी उम्र 17 साल है। अभिज्ञान कुंडू का जन्म 30 अप्रैल, 2008 में हुआ था और वह बीते कुछ समय से भारत के लिए लगातार खेल रहे हैं। डॉमेस्टिक लेवल पर वह मुंबई के लिए खेलते नजर आते हैं और मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने काफी कुछ कर रखा है।

भारत ने 315 रनों से दर्ज की जीत

मलेशिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए। भारत की ओर से अभिज्ञान कुंडू ने सबसे अधिक 209 वहीं वेदांत त्रिवेदी ने 90 रनों की पारी खेली। विरोधी टीम की ओर से मुहम्मद अकरम सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने में कामयाब रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम के 409 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम 32.1 ओवर में 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बदौलत भारत ने 315 रन से मैच जीत लिया। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) बने।

FAQs

अभिज्ञान कुंडू की उम्र क्या है?

अभिज्ञान कुंडू की उम्र 17 साल है

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Live: आकिब नबी ने तोड़े नीलामी के सभी रिकॉर्ड, बेस प्राइज से करीब 30 गुना कीमत में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!