Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कौन है अमन मोखाड़े? जिसने करीब 100 की औसत से विजय हजारे में बना दिए हैं 750 से ज्यादा रन

Who is Aman Mokhade? He has scored more than 750 runs in the Vijay Hazare Trophy with an average of nearly 100.

Aman Mokhade: विदर्भ की टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और इस टीम के फाइनल में पहुंचने के पीछे अमन मोखाड़े का काफी बड़ा योगदान रहा है, क्योंकि अमन ने इस सीजन सबसे अधिक रन बनाए हैं। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए जान लेते हैं कि अमन मोखाड़े हैं कौन, जिसने अपने बल्लेबाजी से इतिहास रचते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया है।

Aman Mokhade कौन है?

Who is Aman Mokhade?
Who is Aman Mokhade?

इस समय हर जगह एक ही नाम चर्चाओं में है और वो है अमन मोखाड़े (Aman Mokhade) का। हर कोई जानना चाह रहा है कि अमन मोखाड़े हैं कौन। तो बता दें कि अमन मोखाड़े का जन्म 16 जनवरी 2001 को महाराष्ट्र में हुआ था और वो एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसके अधिकतर सदस्य या तो डॉक्टर या फिर इंजीनियर हैं।

उनके परिवार में पढाई को काफी गंभीरता से लिया जाता है। मगर इसके बावजूद अमन के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए कभी नहीं रोका और खुद से जितना हो सकता उतना सपोर्ट किया।

हालांकि अमन भी कम नहीं थे उन्होंने क्रिकेट के साथ पढ़ाई भी जारी रखी। इसके बाद उनका चयन विदर्भ की अंडर-19 टीम में हुआ और तभी से वो प्रोफेशनल क्रिकेट में अपना नाम बनाते चले आ रहे हैं। उन्हें साल 2022 में विदर्भ के लिए फर्स्ट क्लास और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला। मगर अब जाकर वो दुनिया पर राज करने को तैयार हैं।

इस बार के विजय हजारे में बनाए हैं सबसे अधिक रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन से पहले अमन मोखाड़े (Aman Mokhade) को ज्यादा लोग जानते तक नहीं थे। लेकिन इस समय हर किसी के जुबान पर उन्हीं का नाम है। इसके पीछे का कारण है उनकी बल्लेबाजी। अमन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 781 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका औसत 97.62 का वहीं स्ट्राइक रेट 111.57 का है। अमन का बेस्ट स्कोर नाबाद 150 रन है। उनके बल्ले से पांच शतक और एक अर्धशतक आया है। अमन ने 82 चौके और 17 छक्के जड़ रखे हैं। इस सीजन सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में अमन मोखाड़े टॉप पर हैं।

इतना ही नहीं अमन मोखाड़े सबसे तेज लिस्ट ए क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं और ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में यह कारनामा करने के मामले में भी उन्होंने इतिहास रच दिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम पोलक की बराबरी कर ली है

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट में हार के बाद शुभमन गिल हुए आगबबूला, कुलदीप-जडेजा को ठहराया दोषी; फील्डिंग पर भी निकाली भड़ास

कुछ ऐसा है Aman Mokhade का करियर

25 साल के अमन मोखाड़े ने अब तक ओवरऑल 13 फर्स्ट क्लास मैचों की 23 पारियों में 870 रन, 17 लिस्ट ए मैचों की 16 पारियों में 1013 रन और 14 टी20 मैचों की 12 पारियों में 306 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि वो आगे कितने रन बनाने हैं और क्रिकेट में कितना नाम कमाते हैं।

FAQs

अमन मोखाड़े की उम्र क्या है?

25 साल

यह भी पढ़ें: विराट-गंभीर की लड़ाई करवाने वाला खिलाड़ी हुआ T20 World Cup से बाहर, जानें अब कौन होगा उसकी जगह स्क्वाड में शामिल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!