Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कौन है अथर्व तायडे? जिसने विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़कर विदर्भ को जिताई ट्रॉफी

Who is Atharva Taide? The player who scored a century in the Vijay Hazare Trophy final, leading Vidarbh to victory.

Atharva Taide: बीते दिन बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) का फाइनल खेला गया और इस फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम चैंपियन बनी। विदर्भ ने सौराष्ट्र को 38 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया और इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अथर्व तायडे, जिन्होंने 118 गेंद पर 128 रन की बेहतरीन पारी खेली। तो आइए जान लेते हैं कि आखिर अथर्व तायडे (Atharva Taide) कौन हैं, जिसने विदर्भ को ऐतिहासिक ट्रॉफी जीत में मदद की।

विदर्भ ने जीती विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल

18 जनवरी को बेंगलुरु में सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया और इस फाइनल मैच में विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए, जिसके जवाब में सौराष्ट्र 279 रनों पर ऑल आउट हो गई और विदर्भ ने 38 रन से मैच जीत लिया।

विदर्भ की यह जीत विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास की उसकी सबसे यादगार जीत रही, क्योंकि उसने अपनी पहली विजय हजारे ट्रॉफी उठाई। विदर्भ ने हर्ष दुबे की कप्तानी में यह इतिहास रचा और इस ऐतिहासिक पल के सबसे बड़े हीरो बन कर उभरे अथर्व तायडे (Atharva Taide)।

अथर्व तायडे ने बनाए 128 रन

Atharva Taide scored a century in the Vijay Hazare Trophy final.
Atharva Taide scored a century in the Vijay Hazare Trophy final.

सौराष्ट्र के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए अथर्व तायडे (Atharva Taide) ने 118 गेंद में 128 रन बनाए। उनके बल्ले से 15 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 108.47 का रहा। उनकी दमदार पारी की बदौलत विदर्भ बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई और अंत में इस स्कोर के चलते उसे जीत भी हासिल हुई। इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच अथर्व तायडे ही रहे। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेयर ऑफ द सीरीज अमन मोखाडे बने, जिन्होंने ओवरऑल 814 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को हुआ अपनी गलती का अहसास, इंदौर वनडे के लिए प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव; खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री

कौन है Atharva Taide?

इस समय हर किसी के जुबान पर एक ही नाम है कि आखिर अथर्व तायडे (Atharva Taide) हैं कौन। तो बता दें कि अथर्व तायडे एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जिनकी उम्र 25 साल है। अथर्व तायडे का जन्म 26 अप्रैल साल 2000 में अकोला महाराष्ट्र में हुआ था और वह अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू तो नहीं कर सके हैं। लेकिन उन्होंने इंडिया के लिए अंडर-19, आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अपने बल्ले से जरूर कमाल दिखाया है।

अथर्व (Atharva Taide) के नाम 38 फर्स्ट क्लास मैचों की 63 पारियों में 2090 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं 42 लिस्ट ए में मैचों में उन्होंने 1449 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 60 मैचों में 1672 रनों का आंकड़ा छू रखा है।

FAQs

अथर्व तायडे की उम्र क्या है?

25 साल

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ साल की पहली सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, लखनऊ सुपर जायंट्स का खिलाड़ी बना कप्तान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!