औकिब नबी (Auqib Nabi): भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन शुरू हो चुका है और पहले टूर्नामेंट के रूप में दलीप ट्रॉफी का आगाज हो चुका है और 28 अगस्त से पहला मुकाबला खेला गया था। दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला ही क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला गया है और दोनों ही मुकाबले ड्रॉ घोषित हुए थे लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन की टीम को शानदार जीत मिली थी।
इस टूर्नामेंट के दोनों ही मुकाबलों में बल्लेबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है और कुल 6 बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने शतकीय पारी खेली थी। इसमें से 2 बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने अपने शतक को दोहरा शतक में परिवर्तित किया है। वहीं एक खिलाड़ी 198 रनों के स्कोर पर आउट हो गया। इन दिनों सिर्फ बल्लेबाजों के नाम की ही चर्चा हर एक जगह पर की जा रही है लेकिन कोई भी खेल प्रेमी नॉर्थ जोन के लिए खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ी औकिब नबी (Auqib Nabi) के बारे में बात नहीं कर रहा है। औकिब नबी (Auqib Nabi) ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और इस दौरान इन्होंने 4 गेदों में 4 बेहतरीन विकेट अपने नाम किए हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार औकिब नबी (Auqib Nabi) कौन हैं और इनके परिवार में कौन-कौन हैं? इन्होंने दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कैसा प्रदर्शन किया था और इसके साथ ही इनका ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा है? इनकी नेटवर्थ कुल कितनी है और इनके बारे में कुछ रोचक चीजें भी बताएंगे।
कौन हैं Auqib Nabi?

दलीप ट्रॉफी 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले बेहतरीन खिलाड़ी औकिब नबी (Auqib Nabi) का जन्म जम्मू कश्मीर के बारामूला में 4 सितंबर 1996 को हुआ था। इनके पिता एक शासकीय स्कूल में शिक्षक थे और इनकी प्रारंभिक शिक्षा भी बारामुला में ही हुई थी। इन्होंने क्रिकेट खेलना भी यहीं पर सीखा था और अपने सपनों को उड़ान देने का काम इन्होंने यहीं पर किया था। लेकिन यहाँ क्रिकेट खेलने में इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा और इसके बाद इन्होंने श्रीनगर जाने का फैसला किया और ये श्रीनगर में रहकर क्रिकेट खेलने लगे। श्रीनगर में इन्होंने क्लब क्रिकेट में हिस्सा लिया था और इस दौरान इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और फिर इसके बाद इनका चयन जम्मू कश्मीर की टीम में किया गया था।
साल 2018 में मिला टीम में मौका
घरेलू क्रिकेट में कई सालों तक बेहतरीन खेल दिखाने के बाद साल 2018 में औकिब नबी (Auqib Nabi) को लिस्ट ए क्रिकेट में खेलने का मौका दिया गया था। इसके बाद साल 2019 में इन्हें टी20 क्रिकेट में खेलने का मौका दिया गया और साल 2020 में इन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका दिया गया था। डेब्यू के बाद से ही ये लगातार टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इनका प्रदर्शन जम्मू कश्मीर की टीम के लिए खेलते हुए बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने कई यादगार स्पेल्स किए हैं।
दलीप ट्रॉफी में झटकी सीजन की पहली हैट्रिक

जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले बेहतरीन खिलाड़ी औकिब नबी (Auqib Nabi) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन के लिए खेलने वाले नबी ने पहले ही मुकाबले में शानदार हैट्रिक लेकर सभी को प्रभावित किया। औकिब नबी (Auqib Nabi) पारी का 53वां ओवर जब फेंकने के लिए आए तो उस वक्त क्रीज पर विराट सिंह मौजूद थे और इन्होंने विराट सिंह को सीधे बोल्ड किया और इसके बाद इन्होंने अगली ही गेंद में मनीषी और उसकी अगली गेंद में मुख्तार हुसैन को आउट किया और अपनी हैट्रिक पूरी की।
Here’s Auqib Nabi’s five-wicket haul in #DuleepTrophy, including four wickets in four balls pic.twitter.com/PZK06UI7Ta
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) August 31, 2025
इसके बाद इन्होंने 55वें ओवर की पहली बॉल पर ही सूरज सिंधु जायसवाल को आउट कर 4 गेदों में 4 विकेट अपने नाम किए। यह पहली मर्तबा था जब दलीप ट्रॉफी में कोई खिलाड़ी 4 गेदों में 4 विकेट लिया हो। इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 10.1 ओवरों में 28 रन लुटाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, औकिब नबी (Auqib Nabi) के करियर की यह पहली हैट्रिक है। इस हैट्रिक के बाद अब हर एक जगह पर इन्हीं के नाम की चर्चा हो रही है।

इस प्रकार के हैं क्रिकेट में आकड़े
अगर बात करें जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले बेहतरीन खिलाड़ी औकिब नबी (Auqib Nabi) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 30 मैचों की 48 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 21.25 की बेहतरीन औसत से 95 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं वहीं 2 बार इन्होंने एक मैच में 10 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं लिस्ट ए क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने 29 मैचों की 29 पारियों में 28.88 की औसत और 5.07 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 27 मैचों की 27 पारियों में 7.83 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनकी औसत 26.39 का था।
Auqib Nabi की नेटवर्थ और गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी
जब से औकिब नबी (Auqib Nabi) ने दलीप ट्रॉफी में 4 गेदों में 4 विकेट अपने नाम किया है तब से सोशल मीडिया पर लोग इनके बारे में जानने को लेकर इच्छुक हैं। रिसर्च करने के बाद यह पता चला कि, लोग इनकी गर्लफ्रेंड और नेटवर्थ के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं। लेकिन अभी तक इंटरनेट पर इनकी गर्लफ्रेंड और इनकी आय से जुड़ी कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है। मगर घरेलू क्रिकेट में इनके आकड़ों को देखने के बाद एक्सपर्ट्स के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, इनकी आय करीब 25 से 30 लाख के करीब होगी।