Devajit Saikia: BCCI ने हाल ही में AGM मीटिंग में बोर्ड के नए सेक्रेटरी के रूप में देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) को नियुक्त किया है. देवजीत सैकिया की बात करें तो इससे पहले जय शाह (Jay Shah) के ICC जाने के बाद देवजीत सैकिया बोर्ड के अंतरिम सक्रेटरी के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे. अगर आप भी जानना चाहते है कि BCCI के सेक्रेटरी पद पर बैठने वाले देवजीत सैकिया कौन है? जिन्होंने महज 21 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था.
दस महीनों के लिए BCCI के सचिव बने देवजीत सैकिया
देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) को BCCI ने अगले 10 महीनों के लिए सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी निभाने का मौका दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देवजीत सैकिया ने असम के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू मुकाबला खेला था. देवजीत सैकिया एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे और उन्होंने असम के मौजूदा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Hemanta Biswa Sharma) के साथ पढ़ाई की है.
Congratulated Shri @lonsaikia dangoriya on being elected as the Secretary and Shri @prabhtejb ji as the Treasurer of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) along with the Apex Council Members of Assam Cricket Association at BCCI’s Mumbai office, today.
Wishing you both… pic.twitter.com/ZQywtwjYF9
— Taranga Gogoi (@tarangagogoi) January 12, 2025
पेशे से वकील भी है देवजीत सैकिया
देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) की बात करें तो साल 2019 में उन्हें राज्य सरकार ने राज्य के वरिष्ठ स्थायी वकील के रूप में नियुक्त किया था. उन्होंने उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में असम सरकार का कई केस में प्रतिनिधित्व किया है. क्रिकेट संघों के अलावा उन्होंने अन्य खेल संगठनों के डेवलपमेंट में भी बड़ी जिम्मेदारी निभाई हैं. देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) की बात करें तो वो मौजूदा समय में 115 साल पुराने गुवाहाटी टाउन क्लब और गुवाहाटी स्पोर्ट्स के सचिव भी हैं.
महज 21 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने को मजबूर हुए थे देवजीत सैकिया
देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने साल 1991 में अपना डेब्यू रणजी मैच खेला था. असम की टीम के लिए देवजीत सैकिया विकेटकीपर का भी रोल निभाते थे लेकिन टीम में अधिक मौके न मिलने के कारण देवजीत सैकिया ने महज 21 वर्ष की उम्र में क्रिकेट का मैदान छोड़ने का फैसला किया और वकील बनते हुए असम क्रिकेट एसोसिएशन के एडमिंस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में एंट्री करी. देवजीत सैकिया ने असम क्रिकेट एसोसिएशन के लिए कई समय तक सचिव की जिम्मेदारी निभाई है.