Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कौन हैं Justin Greaves? जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में खेली 388 बॉल, जड़े नाबाद 202 रन

कौन हैं Justin Greaves? जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में खेली 388 बॉल, जड़े नाबाद 202 रन

Who is Justin Greaves: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ने इतिहास रचा और टेस्ट मैच की चौथी पारी का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाकर मुकाबला ड्रॉ करा लिया। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 531 का टारगेट दिया था लेकिन वेस्टइंडीज ने लगभग 164 ओवर बल्लेबाजी कर मैच बचा लय।

इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में वेस्टइंडीज के जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक बनाया। ग्रीव्स अंत तक नाबाद रहे और अपनी टीम की इतिहास रचने में मदद की।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट की चौथी पारी में Justin Greaves का बेहतरीन दोहरा शतक

कौन हैं Justin Greaves? जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में खेली 388 बॉल, जड़े नाबाद 202 रन

न्यूजीलैंड के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 100 रनों के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे और उसके ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा था। ऐसे में शाई होप का साथ देने के लिए नंबर 6 पर जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) आए। उन्होंने होप का अच्छा साथ दिया और उनके साथ पांचवें विकेट के लिए पहले अर्धशतकीय साझेदारी की फिर 100 और 150 का आंकड़ा भी पार किया। इन दोनों के बीच 196 रनों की साझेदारी हुई, जिसके कारण वेस्टइंडीज ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया।

शाई होप (140) के आउट होने के बाद तेविन इमलाच आए लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, फिर जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) को सीनियर गेंदबाज केमार रोच का साथ मिला। रोच के साथ मिलकर ग्रीव्स ने डटकर मोर्चा संभाला और फिर पांचवें दिन के आखिरी तक वेस्टइंडीज का विकेट नहीं गिरने दिया। इस दौरान ग्रीव्स ने पहले अपना शतक पूरा किया और फिर 150 का आंकड़ा पार किया। दोहरा शतक पूरा करने में उन्हें काफी समय लगा लेकिन फिर चौके साथ उन्होंने इसे पूरा किया।

वेस्टइंडीज ने 163.3 ओवर बल्लेबाजी की और 457/6 का स्कोर बनाकर मैच बचा लिया। ग्रीव्स ने 234 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के की मदद से 202 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, रोच ने 233 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 58 रन बनाए।

जस्टिन ग्रीव्स ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाकर जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी कर लिए। ग्रीव्स टेस्ट मैचों की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले केवल सातवें बल्लेबाज़ बन गए हैं, और वह छठे या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा ग्रीव्स अब नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी टीम की दूसरी पारी (टेस्ट की तीसरी/चौथी पारी) में दोहरा शतक लगाया है।

वहीं, पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद, जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के डडली नोर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 1935 में जोहान्सबर्ग में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे।

कौन हैं जस्टिन ग्रीव्स?

जस्टिन ग्रीव्स (Justin Greaves) एक पेस ऑलराउंडर हैं, जिनका जन्म 26 फरवरी 1994 को बारबाडोस में हुआ था। इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 2023/24 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था। 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने 2024 में ही अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया। हालांकि, ग्रीव्स ने अपना वनडे डेब्यू 2022 में ही कर लिया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए हुए जस्टिन ग्रीव्स को ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने तीन साल में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। 34 इंटरनेशनल मैच खेल चुके ग्रीव्स के नाम अभी तक 1066 रन दर्ज हैं। वहीं, गेंदबाजी में 25 विकेट झटके हैं। उनके करियर को देखकर लगता है कि कुछ खास बात नहीं है लेकिन क्राइस्टचर्च में जो उन्होंने किया, उसके बाद से हर किसी की जुबां पर उनका ही नाम है।

FAQs

जस्टिन ग्रीव्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी पारी में किस नंबर पर बल्लेबाजी की?
नंबर 6
जस्टिन ग्रीव्स ने अब तक कितने टेस्ट खेले हैं?
12

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों ने अफ्रीका टी20 सीरीज में नहीं किया अच्छा प्रदर्शन, तो खो सकते अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!