Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कौन हैं माहिका शर्मा? हार्दिक पांड्या से जुड़ने के बाद सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस की 10 दिलचस्प बातें

Who is Mahieka Sharma? 10 interesting facts about the actress who made headlines after her relationship with Hardik Pandya

Hardik Pandya and Mahieka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों माहिका शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। माहिका और हार्दिक लास्ट कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ भी देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए महिका के बारे में 10 दिलचस्प बातें जानते हैं।

Mahieka Sharma से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

Hardik Pandya and Mahieka Sharma
Hardik Pandya and Mahieka Sharma

1. हार्दिक पांड्या की नई नवेली गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) अपने पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखती हैं। लेकिन कुछ जानकारी के मुताबिक उनकी उम्र इस समय 24 साल है और वह हार्दिक पांड्या से 8 साल छोटी हैं।

2. जानकारी के मुताबिक उनका जन्म और परवरिश दोनों दिल्ली में ही हुई। उन्होंने अपनी शुरुआती स्कूलिंग नेवी चिल्डर्न्स स्कूल से की और इसके बाद उन्होंने हाइयर एजुकेशन प्राप्त की।

3. माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) ने पहले इकोनॉमिक्स व फाइनेंस में डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर में इंटर्न के तौर पर काम किया।

4. कॉर्पोरेट में काम करने के बाद उन्होंने फुल टाइम मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाने पर जोर दिया और सफलता की सीढ़ियों पर आगे चढ़ती रहीं।

4. माहिका शर्मा कई म्यूजिक वीडियो, इंडिपेंडेंस फिल्मों और विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। वह तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांड के साथ काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs WI, STATS: पहले दिन के खेल में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले यशस्वी जायसवाल बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

5. हार्दिक की न्यू GF ने भारत के टॉप फैशन डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी के लिए भी रैंप वॉक किया है।

6. बीते साल यानी 2024 में उन्हें मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज) अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। यह अवॉर्ड उन्हें इंडियन फैशन अवार्ड्स में मिला।

7. अपने काम से बेहद प्यार करती हैं माहिका शर्मा। माहिका (Mahieka Sharma) अपनी प्रोफेशनलिज्म के लिए भी जानी जाती हैं। लास्ट ईयर एक फैशन शो से ठीक पहले उनकी आंखों में इंफेक्शन हो गया था और ऐसा लग रहा था कि वो इसमें भाग नहीं लेंगी। मगर उन्होंने उस दर्द की वजह से हो रही बेचैनी और जलन के बावजूद शो से पीछे न हटने का फैसला किया और रैंप पर अपने आत्मविश्वास से आग लगा दी

8. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अवॉर्ड विनिंग मॉडल और एक्टर माहिका शर्मा (Mahieka Sharma Net Worth) की नेटवर्थ इस समय करीब 3.2 करोड़ रुपये है।

9. माहिका शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 1 लाख 34 हजार फॉलोअर्स हैं, जो कि काफी तेजी से आगे बढ़ते जा रहे हैं। वह अक्सर अपने सूट की वीडियो व फोटोस अपलोड करते रहती हैं।

10. इस समय माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) के पूर्व में कोई रिश्ता होने की बात सामने नहीं आई है। मगर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वह पहले भी किसी अन्य स्टार को डेट कर चुकी होंगी।

FAQs

माहिका शर्मा की उम्र क्या है?

माहिका शर्मा की उम्र 24 साल है।

क्या हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?

जी हां, हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: AFG vs BAN, 2nd ODI, MATCH PREVIEW: बांग्लादेश का बना रहेगा दबदबा या अफगानी करेंगे पलटवार? पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग XI

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!