Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

CSK की 10वें नंबर पर रहने का गुनहगार कौन? इस खिलाड़ी ने किया सबकुछ बर्बाद, आंकडें भी दे रहे गवाही

Who is responsible for CSK being at number 10? This player ruined everything, even the statistics are giving testimony

CSK: आईपीएल 2025 को शुरू हुए तीन हप्ते बीत चुके है लेकिन आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत इस साल काफी ख़राब रही है और वो अपने शुरू के 6 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जबकि सिर्फ 1 जीत मिली है.

सीएसके (CSK) की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर है और उनके ऊपर आने के चांस मुश्किल नजर आ रहे है. सीएसके की हार का मुख्य कारण ये खिलाड़ी है. अगर इन्होने अच्छा किया होता तो आज नतीजे सीएसके के हक़ में नहीं आते हुए दिख रहे है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जिसके सर पर सीएसके की हार के जिम्मेदार है.

पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर हैं CSK

सीएसके की टीम अभी 6 मैचों में 5 हार और 1 जीत के साथ 2 पॉइंट्स पर है. दरअसल चेन्नई की हार का मुख्य कारण टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन है. अश्विन की लम्बे समय के बाद चेन्नई सुपर में वापसी हुई है. अश्विन लगभग एक दशक के बाद चेन्नई की टीम में वापसी कर रहे है. अश्विन ने आखिरी बार चेन्नई के लिए साल 2015 में खेला था और तब उनका प्रदर्शन अच्छा था जिसकी वजह से उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार था लेकिन वो उम्मीद पर खरे नहीं उतर रहे है.

आईपीएल 2025 में अश्विन का प्रदर्शन रहा हैं ख़राब

अश्विन ने इस बार आईपीएल में बहुत ख़राब है. अश्विन ने इस बार चेन्नई के लिए पॉवरप्ले और मिडिल ओवरों में गेंदबाजी की थी पर वो विकेट लेने में सफल नहीं हो रहे है और अब तो वो रन रोकने में भी सफल नहीं हो रहे है. अश्विन का फ्लॉप प्रदर्शन भी सीएसके के बॉटम में होने की वजह है. अश्विन ने इस बार चेन्नई की लुटिया डुबाने में अहम योगदान दिया है.

ख़राब रहा हैं अश्विन का प्रदर्शन

अश्विन ने इस बार चेन्नई के लिए अब 6 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 39.60 की औसत और 9.90 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए है. अश्विन का विकेट न ले पाना ही सीएसके की हार की वजह है. अश्विन की बल्लेबाजी भी कुछ ख़ास नहीं है. वहीँ उनकी फील्डिंग काफी कमजोर है जिसकी वजह से उनको फील्ड में थोड़ा छुपकर रखा जाता है.

Also Read: Karun Nair ने 89 रन की पारी से बर्बाद कर दिया इन 2 बल्लेबाजों का करियर, अब इनकी जगह पर खेलेंगे Team India

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!