Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

WHO IS SALMAN NIZAR: जानें कौन हैं 12 बॉल पर 11 छक्के मारने वाले Salman Nizar, Dhoni की CSK कर चुकी इन्हें रिजेक्ट

Salman Nizar
Salman Nizar

सलमान निजार (Salman Nizar)क्रिकेट का खेल अनिश्चितिताओं का खेल है और कब किस खिलाड़ी और टीम की किस्मत पलट जाए इसका कुछ भरोसा नहीं है। आए दिन कोई न कोई मुकाबला खेला जाता है और इन मुकाबलों में कई खिलाड़ी सुपर स्टार बनते हैं तो वहीं कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से गर्त में चले जाते हैं। लेकिन यह कहा जाता है कि, भारतीय खिलाड़ी उचाइयों की जिन बुलंदियों में है उन बुलंदियों को कोई भी हासिल नहीं कर पाता है।

इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और वो अपने खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने में काम करता है। लेकिन सफल वही खिलाड़ी होता है जो खिलाड़ी लगातार खेल के मैदान में अच्छा प्रदर्शन करता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा अपने खिलाड़ियों का अच्छा ध्यान रखा जाता है और इसके साथ ही आर्थिक रूप से उनकी मदद की जाती है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार एक खिलाड़ी के नाम की चर्चा हो रही है और वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि केरल से ताल्लुक रखने वाले 28 वर्षीय बल्लेबाज सलमान निजार (Salman Nizar) हैं। सलमान निजार इन दिनों केरल प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं और इस दौरान इनका बल्ला आग उगल रहा है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, केरल प्रीमियर लीग में तबाही मचाने वाले खिलाड़ी सलमान निजार कौन हैं? इनका कार्यकाल कैसा था और इन्होंने घरेलू क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं। वो कौन सी स्किल है जो इन्हें अन्य खिलाड़ियों की तुलना में बेहतरीन बनाता है। इसके साथ ही हम इनके प्रारंभिक जीवन और इनके परिवार के बारे में विस्तार से बताएंगे।

कब और कहाँ हुआ Salman Nizar का जन्म?

WHO IS SALMAN NIZAR: Know who is Salman Nizar who hit 11 sixes in 12 balls, Dhoni's CSK has rejected him
WHO IS SALMAN NIZAR: Know who is Salman Nizar who hit 11 sixes in 12 balls, Dhoni’s CSK has rejected him

केरल क्रिकेट लीग में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले बेहतरीन खिलाड़ी सलमान निजार (Salman Nizar) की तो इनका जन्म 30 जून 1997 को हुआ था। इनके पिता का नाम नजर निजार और माता का नाम फातिमा निजार है। इनके परिवार में इनके अलावा एक छोटी बहन भी है। इनका जन्म स्थान केरल के तलासरी प्रांत में हुआ था और इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं से प्राप्त की थी। इसके बाद क्रिकेट करियर को भी इन्होंने यहीं से शुरू किया था। इन्होंने तलासरी में पढ़ते हुए ही क्रिकेट के सपनों को उड़ान दिया था। ये शुरू से ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं।

कब हुई करियर की शुरुआत

घरेलू एज ग्रुप क्रिकेट में कई सालों तक बेहतरीन खेल दिखाने के बाद साल 2015 में केरल क्रिकेट एसोसिएसन के द्वारा सलमान निजार (Salman Nizar)  को रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया था। डेब्यू से ही इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। चूंकि ये मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं इसी वजह से इनके नाम के साथ बड़ी पारियाँ नहीं जुड़ी हैं लेकिन इन्होंने खेलते हुए कई छोटी किन्तु उपयोगी पारियां खेली हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो विजय हजारे ट्रॉफी में इन्हें डेब्यू करने का मौका दिया गया था और डेब्यू मुकाबले में ही इन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही टी20 डेब्यू की बात करें तो इन्होंने इस प्रारूप में डेब्यू साल 2018 में किया था। डेब्यू के बाद से ही ये लगातार केरल की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

Salman Nizar के करियर की बेहतरीन पारियां

सलमान निजार (Salman Nizar) को क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है और इन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। अगर तीनों ही प्रारूपों की सर्वश्रेष्ठ पारियों की बात करें तो फर्स्ट क्लास में इन्होंने 150 रनों की पारी खेली है। वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इन्होंने साल 2017 में त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए 104 गेदों में 5 चौकों की मदद से 82 रनों की पारी खेली थी। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 99 रनों की पारी मुंबई के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली थी। इस दौरान इन्होंने 49 गेदों का सामना किया था और इन्होंने 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

केरल क्रिकेट लीग में खेली विध्वंसक पारी

WHO IS SALMAN NIZAR: Know who is Salman Nizar who hit 11 sixes in 12 balls, Dhoni's CSK has rejected him
WHO IS SALMAN NIZAR: Know who is Salman Nizar who hit 11 sixes in 12 balls, Dhoni’s CSK has rejected him

इन दिनों सलमान निजार (Salman Nizar) केरल क्रिकेट लीग में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस दौरान ये कई गेंदबाजों के काल बन चुके हैं। केरल क्रिकेट लीग में कलिकट ग्लोबस्टार के लिए खेलते हुए अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए 26 गेदों में 12 छक्कों की मदद से 86 रनों की नाबाद पारी इन्होंने हालिया मुकाबले में खेली है। इनकी आक्रमक बल्लेबाजी को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, आईपीएल की नीलामी में इनके ऊपर कुबेर का खजाना खुलेगा। सभी खेल प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं।

बेहतरीन रहा है क्रिकेट करियर

अगर बात करें सलमान निजार (Salman Nizar) के ओवरऑल क्रिकेट करियर की तो इनका कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने तीनों ही प्रारूपों में केरल की टीम के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 32 मैचों की 46 पारियों में 40.86 की औसत से 1471 रन बनाए हैं। इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 26 मैचों की 24 पारियों में 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 27 मैचों की 22 पारियों में 146.57 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका औसत 45.00 का है।

चेन्नई सुपर किंग्स कर चुकी है नजरअंदाज

सलमान निजार (Salman Nizar) आईपीएल खेलने के लिए उत्साहित हैं और कई बार खुले मंचों से इन्हें यह कहा है कि, ये खुद को आईपीएल में साबित करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रायल का हिस्सा बन चुके हैं। मगर चेन्नई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें नजरअंदाज किया गया और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। खेल प्रेमियों की मानें तो भले ही अभी तक इन्हें किसी भी टीम के द्वारा नीलामी में नहीं खरीदा गया है लेकिन आईपीएल 2026 में इनके ऊपर पैसों की बारिश होगी।

FAQs

सलमान निजार केरल क्रिकेट लीग में किस टीम का हिस्सा हैं?
सलमान निजार केरल क्रिकेट लीग में कलिकट ग्लोबस्टार टीम का हिस्सा हैं।
सलमान निजार ने रणजी क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?
सलमान निजार ने रणजी क्रिकेट में डेब्यू साल 2015 में असम के खिलाफ किया था।
सलमान निजार का टी20 में सर्वाधिक स्कोर कितना है?
सलमान निजार का टी20 में सर्वाधिक स्कोर 99 रन है और इन्होंने यह पारी मुंबई के खिलाफ साल 2024 में खेली थी।

इसे भी पढ़ें – Team India में अब एक साथ दिखेगी Dhoni-Gambhir की जोड़ी, एक हेड कोच तो दूसरा मेंटोर, 2027 World Cup तक साथ करेंगे काम

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!