Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कौन हैं सना मीर? क्या हैं उनकी उपलब्धियां, जिसके चलते उन्होंने दे दिया ‘आजाद कश्मीर’ विवाद को जन्म

कौन हैं सना मीर? क्या हैं उनकी उपलब्धियां, जिसके चलते उन्होंने दे दिया 'आजाद कश्मीर' विवाद को जन्म 1

Who is Sana Mir: भारत में पिछले 24 घंटे से पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर सना मीर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। भारतीय फैंस उन पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं और इसकी वजह कमेंट्री के दौरान उनका कश्मीर को लेकर किया गया कमेंट है।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान सना मीर ने कश्मीर को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जिससे भारतीय फैंस भड़क गए और उन्हें कमेंट्री पैनल से निकालने की मांग आईसीसी से कर रहे हैं।

सना मीर (Sana Mir) को क्यों करना पड़ रहा है सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना?

Sana Mir

दरअसल, आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के तीसरे मैच में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से कोलंबो में हुआ। यह टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में पाकिस्तान का पहला मैच भी था। इस मैच के दौरान जब पाकिस्तान की पारी में नतालिया परवेज बल्लेबाजी के लिए आईं तो उन्होंने उसे आजाद कश्मीर से बता दिया। उनके बारे में बताते हुए सना मीर (Sana Mir) ने कहा कि नतालिया जो कश्मीर, आजाद कश्मीर से आती हैं, ने अपना काफी सारा क्रिकेट लाहौर में खेला है।

बस इसी के बाद से सना मीर (Sana Mir) की जमकर क्लास लगाई जा रही है। भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें टारगेट कर रहे हैं। साथ ही आईसीसी से मांग कर रहे हैं कि सना को कमेंट्री पैनल से बैन कर दिया जाए।

‘आजाद कश्मीर’ को लेकर Sana Mir ने पेश की सफाई

फैंस के निशाने पर आने के बाद, सना मीर (Sana Mir) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी सफाई पेश की और उन्होंने एक नामचीन क्रिकेट वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेकर नतालिया परवेज की प्रोफाइल दिखाई, जिसमें इस खिलाड़ी का होम टाउन बंडाला, आजाद जम्मू एंड कश्मीर लिखा हुआ है।

सना मीर (Sana Mir) ने कहा कि उनके कमेंट को राजनीती का रूप दिया जा रहा है और ऐसा उनका कोई इरादा नहीं था । वो बस खिलाड़ी की मुश्किल यात्रा के बारे में बताना चाहती थीं, जो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर आने के लिए तय की है।

कौन हैं सना मीर? जानिए उनकी उपलब्धियां

क्रिकेट की गहरी जानकारी रखने वाले फैंस के लिए सना मीर (Sana Mir) का नाम कोई नया नहीं है, क्योंकि वह महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी हैं। सना मीर ने पाकिस्तान की वनडे और टी20 इंटरनेशनल, दोनों में कप्तानी की है। उन्होंने 226 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया और उनमें से 137 में जीत हासिल की। ​​2012 में, सना को पीसीबी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।

वहीं, इस साल की शुरुआत में, सना मीर आईसीसी के हॉल ऑफ फ़ेम (Sana Mir in ICC Hall of Fame) में शामिल होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर बनीं। खेल के मैदान में, सना महिला वनडे में 100 विकेट लेने वाली पाकिस्तान की पहली गेंदबाज हैं। 2018 में, उन्होंने ICC की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया।

सना मीर ने 2005 से 2019 तक पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद से वह कमेंट्री में अपना जौहर दिखा रही हैं।

FAQs

सना मीर ने कश्मीर को लेकर क्या विवादित कमेंट किया?
सना मीर ने कश्मीर को कमेंट्री के दौरान आजाद कश्मीर कह दिया, इसी वजह से विवाद पैदा हो गया।
सना मीर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच किस टीम के खिलाफ खेला था?
सना मीर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 3 नवंबर के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी फैंस ने अपनी भाभी-2 को किया ट्रोल, सना जावेद के सामने लगाए सानिया मिर्जा के नारे, वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!