Senuran Muthusamy: गुवाहाटी में खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली। मुथुसामी (Senuran Muthusamy) ने सातवें नंबर पर आकर 109 रन बनाए और टीम को एक विशालकाय स्कोर तक पहुंचाया।
उनके इस पारी की वजह से इस समय हर जगह उन्हीं की चर्चा चल रही है और लोग कयास लगा रहे हैं कि वह इंडिया से ही ताल्लुक रखते हैं। यानी उनके फॉर फादर इंडियन थे। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।
Senuran Muthusamy ने जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक

मालूम हो कि सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था और उन्होंने यह डेब्यू इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाफ ही किया था। लेकिन उसके बाद से अब तक उन्हें केवल गिने चुने टेस्ट मैचों में ही मौका मिला है। गुवाहाटी में चल रहा टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आठवां टेस्ट मैच है और इसमें उन्होंने जो शतक जड़ा है ये उनके टेस्ट करियर का शतक नंबर वन है।
इस दौरान सेनुरन मुथुसामी ने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने 206 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 52.91 का रहा। यानी ओवरऑल उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को बेहद ही मजबूत सिचुएशन में पहुंचाया।
It’s an awesome feeling, scoring a century in India. Yeah, I’m of Indian heritage, but that’s a few generations back: Senuran Muthusamy pic.twitter.com/vdlheRdPlk
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) November 23, 2025
कुछ ऐसे हैं टेस्ट के आंकड़े
सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 8 मैचों की 11 पारियों में 388 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 55.42 की औसत और 47.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस बीच उनके बल्ले से 109 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 34 चौके और 4 छक्के जड़े हैं।
Hundred up! 💯
A maiden Test century for Senuran Muthusamy. 💥🇿🇦
A remarkable performance showcasing an innings of grit, composure, and complete control. 👏 pic.twitter.com/eR1aTK6Hze
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 23, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में रातोंरात आकर छा गये थे ये 4 खिलाडी, लेकिन फिर झटके से हुए गायब, अब वापसी मुश्किल
क्या हैं इंडिया से कनेक्शन?
सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) का जन्म 22 फरवरी 1994 में हुआ था। वो अफ्रीका के डरबन में पैदा हुए थे और उन्होंने अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। जानकारी के मुताबिक मुथुसामी का वंश दक्षिण भारत में है, उनका परिवार तमिलनाडु के नागपट्टिनम में रहता है। हालांकि सेनुरन मुथुसामी खुद को पूरा अफ्रीकी बताते हैं और उनके कुछ रिश्तेदार इंडियन हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने के बाद सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) ने कहा भारत में शतक बनाना एक शानदार एहसास है। हाँ, मैं भारतीय हूँ, लेकिन यह कुछ पीढ़ियों पहले की बात है।
FAQs
सेनुरन मुथुसामी का जन्म कब हुआ था?
यह भी पढ़ें: अफ्रीका ODI सीरीज में जगह डिजर्व करते थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नहीं दी जगह