तनुश कोटियान (Tanush Kotian): भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच में संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है. अश्विन ने ब्रिस्बेन में हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज में अब तक 3 मैच हो चुके है और दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच में जीत दर्ज की है और तीसरा मैच ड्रा रहा है.
अश्विन की जगह Tanush Kotian को मिला मौका
अश्विन के संन्यास लेने की वजह से अब उनकी जगह पर इस सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में युवा ऑफ स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियान (Tanush Kotian) को जोड़ा जा सकता है. तनुष कोटियान पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उनको मौका नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब वो जल्द ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए दिख सकते है.
उनके डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए अनऑफिसियल मैचों में टीम मैं मौका दिया गया था.
तनुष कोटियान के बारे में रोचक बातें-
- तनुष कोटियान ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया हुआ है.
- तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में 10वें विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी की थी जो कि रणजी ट्रॉफी में विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
- तनुष अंडर 19 एशिया कप में भी खेल चुके है. उन्होंने 2017 में मलेशिया अंडर 19 एशिया कप में भारत की तरफ से खेला था.
- तनुष ने मात्र 20 साल की उम्र में अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था.
- तनुष ऑफ स्पिन गेंदबाज है जो कि बल्लेबाजी भी कर लेते है.
- तनुष कोटियन को शानदार प्रदर्शन के लिए साल 2023-24 में वो रणजी ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब भी जीत चुके है.
- तनुष कोटियन के शतक की बदौलत मुंबई की टीम ईरानी कप जितने में भी सफल हुई थी.
- तनुष कोटियान ने 20 लिस्ट ए मैचों में 12.85 के औसत से 90 रन बनाए हैं.
- तनुष कोटियान ने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.21 के औसत से 1525 रन बनाए हैं.
10.तनुष कोटियान ने 33 टी20 मैचों में 21.75 के औसत और 98.86 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं.
Also Read: विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट से मिला भारत को अगला विराट कोहली, नंबर-3 पर खेलकर चेस कर दे रहा हर स्कोर