भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इन दिनों इतिहास रच रहे हैं। यशस्वी ने कुछ ही दिनों पहले वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा और इस शतक के साथ ही वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हो गए, जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक दर्ज है।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने महज 23 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा रखा है और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के दो ऐसे खिलाड़ियों का जिक्र किया, जो सबसे ज्यादा दिलदार हैं।
इन दो खिलाड़ियों को बताया Yashasvi Jaiswal ने दिलदार

हाल ही में इंडिया टुडे के एक शो के दौरान दिए इंटरव्यू में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया के दो दिलदार खिलाड़ियों का जिक्र किया।
जब एंकर ने उनसे पूछा कि टीम में सबसे दिलदार कौन है, तो इसका जवाब उन्होंने दिया कि टीम में उनके अनुसार दो लोग सबसे ज्यादा दिलदार हैं और यह दोनों लोग हैं विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul)। इसके बाद जब एंकर ने कहा यानी अगर आप कहीं बाहर जाएं, तो बिल पे करने के लिए आपको जैब में हाथ डालने की जरूरत नहीं है तो इस पर जायसवाल ने कहा हां।
विराट-राहुल हैं कई प्लेयर्स के चहेते
मालूम हो कि विराट कोहली और केएल राहुल को सिर्फ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ही नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के लगभग हर खिलाड़ी पसंद करते हैं। यह दोनों अपने खेल से युवाओं को इंस्पिरेशन देने के साथ ही साथ मैदान पर अपनी एनर्जी और हंसी मजाक वाले अंदाज से भी सभी का दिन बना देते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया।
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्रमशः तीन मैचों में 135, 102 और 65 रन बनाए। वहीं केएल राहुल को दो पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 60 और 66 रन की पारी खेली।
Who’s the Most ‘Dildar’ (big hearted) player in the Indian team?
Yashasvi Jaiswal – “Virat Kohli paaji & KL Rahul”.
one more reason why Jaiswal is the next generation GOAT❤️ pic.twitter.com/aSedKvcaun
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) December 11, 2025
कुछ ऐसे हैं यशस्वी के आंकड़े
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर अब तक 55 मैच खेले हैं, जिसकी 79 पारियों में उन्होंने 3405 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 46.01 की औसत और 76.68 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 9 शतक और 18 अर्धशतक आए हैं। टेस्ट में यशस्वी ने 2511, वनडे में 171 और टी20 में 723 रन बनाए हैं।
FAQs
यशस्वी जायसवाल की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: 3 गुमनाम खिलाड़ी जिनका आपने नाम तक नहीं सुना होगा, लेकिन IPL ऑक्शन में पा जाएंगे 10 करोड़ से ज्यादा की रकम