Vishvaraj Jadeja: भारत के प्रमुख लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण के फाइनलिस्ट सामने आ चुके हैं। इस बार विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खिताबी जंग होगी। विदर्भ ने कर्नाटक को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि कल खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने पंजाब को हराकर अपना स्थान फाइनल में पक्का किया।
292 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने कोई गलती नहीं की और 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। सौराष्ट्र की इस बड़ी जीत में ओपनर विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) की 165 रनों की नाबाद पारी की अहम भूमिका रही और उन्होंने अकेले ही अपनी टीम को फाइनल में जगह दिला दी।
पंजाब के खिलाफ विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने दिखाई अपनी क्लास

बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1, बेंगलुरु में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और अनमोलप्रीत के शतक व कप्तान प्रभसिमरन सिंह की 87 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 291 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए सौराष्ट्र के सामने दमदार बल्लेबाजी की चुनौती थी, क्योंकि 292 का लक्ष्य आसान नहीं था।
ऐसे में सौराष्ट्र के लिए ओपनर विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने मोर्चा संभालने का काम किया और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। जडेजा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने कप्तान हार्विक देसाई (64) व प्रेरक मांकड़ (52*) के साथ दो बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को 40 ओवर के अंदर ही जीत दिला दी।
विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने 74 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में उनका तीसरा हंड्रेड भी रहा। 120 के स्कोर पर जडेजा को एक जीवनदान मिला और इसके बाद उन्होंने पंजाब की टीम को कोई भी मौका नहीं दिया और फिर 150 का आंकड़ा भी हासिल कर लिया। जडेजा अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 127 गेंदों में 165 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.92 का रहा।
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में विश्वराज जडेजा ने दिखाया है शानदार फॉर्म
27 वर्षीय बल्लेबाज विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपने बल्ले से जमकर रनों की बारिश की है और यही कारण है कि सौराष्ट्र को फाइनल तक ले जाने में उनका बहुत ही अहम योगदान रहा है। सेमीफाइनल से पहले भी जडेजा कई बेहतरीन पारियां खेल चुके थे और फिर उन्होंने अहम मौके पर अपनी बेस्ट पारी खेली।
टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 9 पारियों में 67 की औसत और 109.61 की स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाए हैं। इस दौरान जडेजा के बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं। सौराष्ट्र को उम्मीद होगी कि 18 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ होने वाले फाइनल में भी जडेजा अपने बल्ले के कमाल को जारी रखें और टीम को खिताब जीतने में मदद करें।
अब तक ऐसा रहा है विश्वराज जडेजा का करियर
गुजरात के अहमदाबाद में जन्म लेने वाले विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने कुछ ही सालों में अपने प्रदर्शन से सौराष्ट्र के लिए खास जगह बना ली है। जडेजा ने तीनों ही फॉर्मेट में सौराष्ट्र के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2018 में जडेजा ने फर्स्ट क्लास और टी20 डेब्यू किया था, जबकि 2019 में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की।
अब तक विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 1 शतक व 7 अर्धशतक की बदौलत 1142 रन बनाए हैं। वहीं, 36 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1249 रन स्कोर किए हैं। टी20 में जडेजा ने 39 मैचों में 6 अर्धशतक लगाकर 852 रन बनाए हैं।
FAQs
विश्वराज जडेजा ने किसके खिलाफ नाबाद 165 रनों की पारी खेली?
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र का सामना किससे होना है?
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सालों बाद श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई की हुई एंट्री