Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जानिए कौन है विल मलाजुक? जिसने जड़ दिया U19 वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक

जानिए कौन है Will Malajczuk? जिसने जड़ दिया U19 वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक

Who is Will Malajczuk: 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस समय टूर्नामेंट में ग्रुप मैच जारी है, जिसमें 20 जनवरी को ग्रुप ए में शामिल ऑस्ट्रेलिया ने जापान को रौंदने का काम किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ओपनर विल मलाजुक रहे, जिन्होंने तूफानी पारी खेली और टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया।

विल मलाजुक (Will Malajczuk) की धुआंधार पारी के कारण ही जापान का 202 का टारगेट और भी छोटा साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 29.1 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

विल मलाजुक (Will Malajczuk) ने जापान के खिलाफ जड़ा रिकॉर्ड तोड़ शतक

जानिए कौन है Will Malajczuk? जिसने जड़ दिया U19 वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक

अंडर-19 वर्ल्ड कप के 16वें मैच में जापान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के विल मलाजुक (Will Malajczuk) का तूफ़ान देखने को मिला और उन्होंने 55 गेंदों में 185.45 की स्ट्राइक रेट से 102 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। अपनी धुआंधार पारी के दौरान मलाजुक ने अपना शतक सिर्फ 51 गेंदों पर पूरा किया, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कासिम अकरम के नाम था। कासिम ने साल 2022 के संस्करण में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 63 गेंदों पर शतक लगाया था और अभी तक टॉप पर बने हुए थे लेकिन अब मलाजुक ने उन्हें पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के राज बावा है, जिन्होंने यह कारनामा साल 2022 में युगांडा के खिलाफ 69 गेंदों पर शतक लगाकर किया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

  • विल मलाजुक (ऑस्ट्रेलिया)- 51 गेंद बनाम जापान (2026)
  • कासिम अकरम (पाकिस्तान)- 63 गेंद बनाम श्रीलंका (2022)
  • राज बावा (भारत)- 69 गेंद बनाम युगांडा (2022)
  • शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)- 70 गेंद बनाम केन्या (2002)

वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड को भी विल मलाजुक (Will Malajczuk) ने किया ध्वस्त

ऑस्ट्रेलिया के विल मलाजुक (Will Malajczuk) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में न सिर्फ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि अब वो यूथ वनडे में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन भी गए हैं। अभी तक यह रिकॉर्ड 14 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज था लेकिन अब मलाजुक ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल सूर्यवंशी ने 62 गेंदों पर शतक लगाया था, जो यूथ वनडे में दूसरा सबसे तेज था लेकिन अब मलाजुक ने 51 गेंदों पर सेंचुरी बनाकर सूर्यवंशी को तीसरे स्थान पर कर दिया है।

यूथ वनडे में अगर सबसे तेज शतक लगाने की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के समीर मिन्हास के नाम दर्ज है। समीर ने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 42 गेंदों पर तूफानी शतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।

यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

समीर मिन्हास (पाकिस्तान) बनाम जिम्बाब्वे- 42 गेंद- 2026
विल मलाजचुक (ऑस्ट्रेलिया) बनाम जापान- 52 गेंद- 2026
वैभव सूर्यवंशी (भारत) बनाम इंग्लैंड- 52 गेंद- 2025

कौन हैं विल मलाजुक?

23 सितंबर 2007 को जन्म लेने वाले विल मलाजुक अपनी रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के कारण हर तरफ छाए हुए हैं। उनकी उम्र 18 साल है। यह खिलाड़ी एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर है, जो ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेता है। मलाजुक पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं और काफी अच्छा कर रहे हैं। अगर आगे भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो फिर सीनियर टीम में जल्द ही उनकी एंट्री भी हो सकती है।

FAQs

विल मलाजुक ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कौन सा रिकॉर्ड बना दिया है?
सबसे तेज शतक
वैभव सूर्यवंशी को विल मलाजुक ने किस मामले में पछाड़ दिया है?
यूथ वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक

यह भी पढ़ें: श्रेयस या ईशान किसे मिलेगा मौका, जानें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!