Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कौन है आपका फेवरेट क्रिकेटर? अंडर-19 वर्ल्ड कप के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बताया नाम

कौन है आपका फेवरेट क्रिकेटर? अंडर-19 वर्ल्ड कप के कप्तान Ayush Mhatre ने बताया नाम

Ayush Mhatre’s favourite cricketer: मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भविष्य का सितारा माना जा रहा है। अंडर-19 भारतीय क्रिकेटर्स में वैभव सूर्यवंशी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा आयुष की ही होती है। आयुष ने भी अपनी बल्लेबाजी से साबित किया है कि वो बड़े स्तर पर धमाल मचा सकते हैं।

फिलहाल आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया है।

विराट और धोनी नहीं, इस दिग्गज को आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने बताया अपना पसंदीदा क्रिकेटर

कौन है आपका फेवरेट क्रिकेटर? अंडर-19 वर्ल्ड कप के कप्तान Ayush Mhatre ने बताया नाम

भारतीय क्रिकेटर्स में जब युवा खिलाड़ियों से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा जाता है तो काफी सारे प्लेयर विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों का नाम लेते हैं, जिन्होंने क्रिकेट के खेल में जबरदस्त योगदान दिया है। विराट ने जहां अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए और अभी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। वहीं, धोनी ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी से भी अपना लोहा मनवाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत को खूब सफलता दिलवाई।

हालांकि, आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के पसंदीदा क्रिकेटर के रूप में विराट और धोनी को जगह नहीं मिली है। मुंबई के इस खिलाड़ी ने पूर्व भारतीय कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपना पसंदीदा बताया है। रोहित भी मुंबई से आते हैं और हाल ही में अपनी स्टेट टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में शिरकत भी की थी। वहीं, इसके बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया।

रोहित शर्मा को आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने बताया अपना पसंदीदा क्रिकेटर

आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा का नाम लिया, जिसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि रोहित ने अपने खेल से जो प्रभाव छोड़ा है, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। रोहित ने बल्लेबाजी में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना बल्लेबाजों के लिए असंभव कहा जा सकता है। उनके नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड है। इसके अलावा वो वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं।

वहीं, कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत को एक साल के अंदर दो आईसीसी की ट्रॉफी जिताई, जिसमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। रोहित अब टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे में अभी भी खेल रहे हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप है। रोहित के शानदार करियर को देखते हुए, आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की पसंद को गलत नहीं ठहराया जा सकता है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की कप्तानी में भारत का अब तक शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ग्रुप स्टेज में अभी तक अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिसके कारण 4 अंक के साथ टीम ग्रुप बी में टॉप पर है। उसका एक मैच शेष है, जो न्यूजीलैंड से होना है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज का अपना पहला मैच यूएसए के खिलाफ खेला था, जिसमें DLS की मदद से 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

इसके बाद, दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को करीबी जीत मिली और इस मैच में भी DLS से नतीजा निकला और आयुष म्हात्रे की टीम ने 18 रनों से करीबी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच 24 जनवरी को बुलवायो में खेला है। इसके बाद सुपर सिक्स राउंड की शुरुआत होगी, जिसके लिए भारत ने अपना स्थान पक्का कर लिया है।

FAQs

आयुष म्हात्रे ने किसे अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है?
रोहित शर्मा
आयुष म्हात्रे मौजूदा समय में किस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं?
अंडर-19 वर्ल्ड कप

यह भी पढ़ें: कंगाल हो जायेगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, T20 World Cup से हटने के बाद इतने करोड़ की रकम का होगा नुकसान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!