BCCI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड जोकि भारतीय टीम को रन करते हैं, अब अपने अगले मुखिया की तलाश कर रही है। बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष की तलाश शुरु हो चुकी है। रोजर बिन्नी अब 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, जिसके बाद अब बीसीसीआई (BCCI) नए अध्यक्ष की खोज कर रही है। बिन्नी का कार्यकाल जुलाई में 70 वर्ष पूरा करने के बाद ही समाप्त हो गया है।
उनके पद छोड़ने के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने अगले अध्यक्ष को चुनने की तैयारी कर रहा है। बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष पद के लिए 28 सितंबर को एजीएम के माध्यम से नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। जिसके लिए सबसे आगे 4 दिग्गजों के नाम चल रहे हैं। इस लिस्ट में वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
28 सितंबर को होगा अध्यक्ष का चुनाव
बीसीसीआई को आईसीसी के बाद सबसे बड़े बोर्ड में से एक माना जाता है। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता देखने लायक होती है। बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष में पद का चुनाव औपचारिक रूप से 28 सितंबर को होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, 20 सितंबर की रात दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में बीसीसीआई (BCCI) की अगली कमान किसे मिलेगी इस पर चर्चा होगी और काफी हद तक यह तय भी जो जाएगा कि बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा।
यह भी पढ़ें: न्यू ईयर में नए कप्तान के साथ नए उपकप्तान को भी मौका, New Zealand ODI सीरीज के लिए ऐसा होगा Team India का कॉम्बिनेशन
इन 4 दिग्गजों का नाम आया सामने
इस अध्यक्ष बनने की रेस में 4 नाम सबसे ज्यादा आगे हैं। जिनमें सबसे पहला नाम पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का है तो वहीं दूसरा नाम पूर्व भारतीय विकेटकीपर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे का हैं वह भी इस पद के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसके बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह हैं भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह।
हरभजन सिंह ने अपने करियर में 2007 और 2011 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन इस पद के लिए हरभजन सिंह को नामित कर सकती है। अब अंतिम नाम पूर्व टेस्ट स्पिनर रघुराम भट्ट का है। अध्यक्ष का चुनाव करने वाले सदस्य रघुराम भट्ट के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं।
नए चयनकर्ता का भी होगा चयन
बीसीसीआई अध्यक्ष के चुनाव के दौरान ही राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए भी इंटरव्यू होंगे। इस प्रक्रिया में क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के सदस्य अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे ऑनलाइन इंटरव्यू ले रहे हैं। साथ ही तीसरी सदस्य सुलक्षणा नाइक अब इस समिती का हिस्सा नहीं है इसलिए बोर्ड उनकी जगह पर नए सदस्य जोड़ने की भी संभावना जताई जा रही है।
मिली जानकारी के लिए मुताबिक संभवतः सात नए चयनकर्ता चुने जाएंगे। अजित अगरकर की अगुवाई वाली पुरुष चयन समिति में दो, जूनियर समिति में एक और महिला समिति में एक और महिला समिति में चार नए चयनकर्ताओं का कार्यकाल 28 सितंबर की AGM के बाद शुरू होगा।
वर्तमान में बीसीसीआई का अध्यक्ष कौन है?