Team India: पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में चर्चा का केंद्र बना हुआ है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट और T20 से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) में ODI कप्तानी किसके हाथ जाएगी।
वहीं दूसरी और श्रेयस अय्यर, जिन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किया गया, क्यूंकि वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ODI टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बन सकते हैं। ऐसे में इस खबर ने क्रिकेट फैंस के बीच उत्सुकता और अटकलों का बाजार गर्म कर दिया था। तो आइये जानते है इस खबर में कितना सच है और कितना झूठ ?
रोहित की जगह अय्यर की कप्तानी बस एक अफवाह है
लिहाज़ा, रोहित की जगह अय्यर की कप्तानी को लेकर अब BCCI के सचिव देवाजीत सैकिया ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई चर्चा अभी तक बोर्ड में नहीं हुई है। तो वहीं एक बड़े न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में सैकिया ने कहा, “यह मेरे लिए बिल्कुल नई खबर है। टीम इंडिया (Team India) के अगले ODI कप्तान को लेकर कोई चर्चा बोर्ड में नहीं हुई है। फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है।”
Also Read – W,W,W,W,W…..इतिहास का सबसे शर्मनाक स्कोर, इंग्लैंड की पूरी टीम 3 रन पर ऑलआउट
दरअसल, श्रेयस अय्यर के नाम पर अफवाहें तब से तेज हुईं, जब उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना गया। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने स्पष्ट किया था कि यह उनकी गलती नहीं थी बल्कि सिर्फ 15 खिलाड़ियों के चयन का ही परिणाम था। और तो और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, “श्रेयस के मामले में यह न तो उनकी गलती है और न ही हमारी। आपको केवल उनके मौके का इंतजार करना होगा।”
श्रेयस अय्यर के शानदार रिकार्ड्स
वहीं श्रेयस अय्यर का ODI प्रदर्शन हमेशा उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 530 रन बनाए थे, जिसमें उनकी औसत 66.25 और स्ट्राइक रेट 113.24 रहा। बल्कि इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए और टीम इंडिया (Team India) को फाइनल जीतने में अहम भूमिका निभाई। लिहाज़ा इन रिकॉर्ड्स को देखकर कहा जा सकता है कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वे ODI टीम इंडिया (Team India) के लिए उपयुक्त कप्तान साबित हो सकते हैं।
हालांकि, BCCI सचिव ने यह साफ कर दिया कि श्रेयस अय्यर को ODI टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाने वाली खबरें अफवाह के सिवाय कुछ नहीं है। फैंस, जिन्होंने पहले इस खबर से थोड़ी राहत महसूस की थी, ऐसे में अब इस बयान के बाद निराश हो सकते हैं। साथ ही यह स्पष्ट है कि बोर्ड फिलहाल कप्तानी के नाम पर कोई फैसला नहीं करना चाहता और टीम इंडिया (Team India) प्रबंधन इस विषय को रणनीतिक रूप से देख रहा है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी रिकार्ड्स
इसके अलावा श्रेयस अय्यर की कप्तानी क्षमता पर कोई सवाल नहीं है। उन्होंने आईपीएल (IPL) में भी टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है और उनकी लीडरशिप की तारीफ हर जगह होती है। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे से हटने के बाद टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान का नाम अभी तय नहीं है और बोर्ड इसे जल्दबाजी में घोषित नहीं करेगा।
इस स्थिति में फैंस को धैर्य रखने की सलाह दी जा सकती है। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन और कप्तानी निर्णय के बारे में बोर्ड की अगली घोषणाओं का इंतजार करना होगा।
Also Read – BCCI Earning source: कैसे और किन जगह से पैसे कमाता है बीसीसीआई, जानें भारतीय बोर्ड के सारे कमाई के साधन