Team India Playing 11 For 1st T20 Match Against New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद अब टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। 21 जनवरी से दोनों टीमों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत के टीम में बीसीसीआई ने सालों बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को मौका दिया है। इस वजह से लोग कंफ्यूज हैं कि क्या दोनों प्लेइंग 11 में शामिल हो पाएंगे। तो आइए जान लेते हैं कि भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
वीसीए स्टेडियम में होगा मैच
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) का पहला मुकाबला 21 जनवरी शाम 7:00 से खेला जाएगा। यह मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम जामथा, महाराष्ट्र में होगा और उम्मीद है कि इंडियन क्रिकेट टीम इस मैच में जीत के साथ शुरुआत करेगी। क्योंकि यह टी20 सीरीज इंडियन क्रिकेट टीम की साल की पहली वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अंतिम सीरीज है।
अय्यर और ईशान में से इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन में से हमें ईशान किशन खेलते दिखाई देंगे। ईशान हमें नंबर तीन पर खेलते नजर आने वाले हैं। इस बात की पुष्टि खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कर दी है।
मालूम हो कि ईशान साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लास्ट टाइम कोई मैच खेलते दिखाई दिए थे। ऐसे में देखना होगा कि इस बार वह कैसा प्रदर्शन करेंगे वहीं श्रेयस अय्यर भी इंडिया के लिए साल 2023 के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं।
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने बताया कौन होगा T20 World Cup चैंपियन, भारत-ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका छोड़ इस फिसड्डी टीम का लिया नाम
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए पहले मैच में इंडिया की ओर से हमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि इंडिया जीत के साथ शुरुआत करेगी या उसे हार मिलेगी। चूंकि हाल ही में उसे न्यूज़ीलैंड से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
New Zealand टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20I), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर) और रवि बिश्नोई।
FAQs
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब होगा?
यह भी पढ़ें: इंडिया टी20 सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में हुआ बदलाव, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिला मौका