Mohammed Shami: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया (Team India) के सबसे खूंखार तेज गेंदबाज में शुमार हैं। जब भी शमी क्रीज पर मौजूद होते हैं, पूरे विश्व के स्टार बल्लेबाज खौफ खाते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत की जीत के पीछे और 2023 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने के पीछे मोहम्मद शमी का बड़ा योगदान था। इतने मजबूत और शानदानर खिलाड़ी होने के बाद भी मोहम्मद शमी के मन में सुसाइड का ख्याल आया। अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है, उन्होंने बताया कि आखिर क्यो उनके मन में यह ख्याल आया।
Mohammed Shami को इस कारण आया सुसाइड का ख्याल
भारतीय टीम के खतरनाक गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जिनकी गेंदबाजी से विश्व के बड़े से बड़े बल्लेबाज डरते हैं। एक समय ऐसा था जब उनके मन में आत्महत्या का खयाल आता था। उन्होंने न्यूज 24 में से बातचीत में बताया कि एक समय वह काफी डिप्रेस थे उस समय उनके मन में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार आत्महत्या का विचार आया था। जब इस इंटरव्यू के दौरान शमी की जिंदगी के उस फेज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैं पीछे नहीं देखना चाहता, सिर्फ आगे की सोचता हूँ।” दरअसल उनके तलाक के समय शमी पर काफी इलजाम लगाए गए थे साथ ही उनकी बेटी भी उनसे दूर हो गई जिस कारण शमी के मन में इन खयालों ने घर बनाना शुरु किया।
यह भी पढ़ें: जो कारनामा इस खिलाड़ी ने किया, वो Sachin-Kohli नहीं कर पाए, मात्र 3 ओवर में जड़ा शतक, अब तक अटूट है Record
बेटी से दूर हैं शमी
बता दें यह विचार मोहम्मद शमी को तब आते थे जब उनका उनकी पूर्व पत्नी हसीना जहां से तलाक केस चल रहा था। उस समय शमी काफी परेशान और डीप्रेस्ड थे। शमी की पूर्व पत्नी हमीना जहां ने तलाक के समय शमी पर बहुत से इलजाम लगाए थे। जिस कारण वह कई सालों तक शमी के ऊपर केस चले। साथ ही कोर्ट ने उनकी छोटी सी बेटी आइरा की कस्टिडी भी हसीना जहां को सौंप दी गई है। यह शमी के लिए किसी सदमें से कम नहींं था।
पत्रकार ने जब उनसे इस घटना को याद कराते हुए पूछा कि उन्हें अपनी बेटी याद आती है तो शमी इस बात बात पर भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि वह जहां रहे खुश रहे। आखिर कौन अपने बच्चे से दूर रहना चाहता है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है। आप पत्रकार इसके पीछे की वजह तलाशने की कोशिश करिए।
View this post on Instagram
Team India में तलाक का जारी है सिलसिला
आज के समय में तलाक लेना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन पिछेल कुछ समय ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय क्रिकेट टीम में संन्यास सन्यास की बाढ़ सी आ गई है। खिलाड़ियों का एक से बाद एक तलाक हो रहा है। कुछ साल पहले शिखर धवन का उनकी पत्नी से तलाक हुआ। जिसके बाद शिखर के बेटे के परवरिश की जिम्मेदारी उनकी पत्नी को दी गई। इसके बाद पिछले साल हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हुआ जिसके बाद अगस्तय की कस्टडी भी नताशा को ही सौंपी गई। इस साल आईपीएल शुरु होने से पहले युजवेंद्र चहल भी अपनी पत्नी धनुश्री से अलग हो गए।
FAQs
मोहम्मद शमी आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कब खेलते नजर आए थे?
मोहम्मद शमी ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
यह भी पढ़ें: 56 चौके-2 छक्के… सिर्फ गेंद नहीं बल्ले से भी कमाल करते हैं Yuzvendra Chahal, रणजी में ठोक चुके 445 रन