Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) कुछ ही दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करके आ रही है। भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को हराकर खिताब अपने नाम किया है।
भारत के चैंपियन बनने की ख़ुशी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने उसे 58 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बोर्ड ने 58 करोड़ रुपये ही क्यों देने का फैसला किया है उसने 55 या 60 करोड़ रुपये क्यों नहीं दिए।
इस वजह से बोर्ड ने किया 58 करोड़ रुपये देने का फैसला
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जीतने पर उसे 58 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। बोर्ड ने यह फैसला इस वजह से किया है, ताकि सभी के हिस्से में बराबर पैसे आ सकें। यानी सभी के बीच पैसों का बटवारा सही से हो सके। बोर्ड ने पैसों का बटवारा खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ सभी के बीच किया है। बोर्ड ने खिलाड़ियों और हेड कोच को सबसे ज्यादा पैसे दिए हैं। वहीं बाकियों को कम-कम रुपये मिले हैं।
इस तरह से किया गया है पैसों का बटवारा
बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ रुपये देने वाली है। वहीं हेड कोच को भी 3 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। हालांकि असिस्टेंट कोच और बाकि के सपोर्ट स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिलने वाले हैं।
वहीं टीम की सफलता में शामिल सभी बीसीसीआई अधिकारियों को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बीसीसीआई कुल 58 करोड़ रुपये दे रही है। बताते चलें कि इंडियन टीम ने साल 2013 के बाद अब जाकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।