Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में होने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को मिली है.

इसी बीच बोर्ड ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के उप- कप्तान के रूप में अक्षर पटेल को नियुक्त कर दिया है. अक्षर पटेल (Axar Patel) को पहली बार सेलेक्शन कमेटी ने नेशनल टीम के लिए उप- कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान की है.

हार्दिक पांड्या की हुई उप- कप्तानी पद से छुट्टी

Hardik pandya

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से श्रीलंका टी20 सीरीज से पहले लीडरशीप का रोल छीन लिया गया था. जिसके बाद बोर्ड ने टीम इंडिया के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को प्रदान कर दी गई थी. सूर्यकुमार यादव के साथ- साथ टीम इंडिया के उप- कप्तान के रूप में उस समय शुभमन गिल को जिम्मेदारी प्रदान की गई थी लेकिन उस सीरीज के बाद से शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है.

अक्षर पटेल को मिली टीम इंडिया की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए हाल के समय में वाइट बॉल फॉर्मेट में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अक्षर पटेल ने अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से इंडियन क्रिकेट टीम को 17 साल के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में अब सेलेक्शन कमेटी ने अक्षर पटेल को टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मट के उप- कप्तान के रूप में जिम्मेदारी सौंप दी है.

अक्षर पटेल के टी20I फॉर्मेट के आंकड़े है कुछ इस प्रकार

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 66 मुकाबले खेले है. 66 टी20 मैचों में अक्षर पटेल ने 19.92 की औसत और 142.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 498 रन बनाए है. वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस दौरान गेंदबाजी करते हुए 65 विकेट भी झटके है. अक्षर पटेल ने इस दौरान बतौर बल्लेबाज एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फैंस को लगा तगड़ा झटका, 37 साल के अनुभवी खिलाड़ी पर बोर्ड ने लगाया बैन