England T20 Series

England T20 Series: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज 22 जनवरी से खेलना है जिसके लिए दोनों टीम का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में सेलेक्टर्स ने युवाओं को मौका दिया है। ये कुछ खिलाड़ियों का डेब्यी सीरीज हो सकता है।

सीरीज में सेलेक्टर्स ने युवाओं को तो मौका दिया है लेकिन कुछ सीनियर प्लेयर को इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने टीम में 1-2 सीनियर खिलाड़ियों को छोड़कर सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

England T20 Series में इन 3 खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिला मौका

ऋषभ पंत

Rishabh Pant

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है जिसमें भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ को ड्रॉप किया गया है। सेलेक्टर्स ने सीरीज के लिए स्क्वाड में पंत की जगह ध्रुव जुरेल का चुनाव किया है, जोकि चौकाने वाला है।

बता दें टी20 वर्ल्ड 2024 से पंत ने टीम में वापसी की थी जिसमें पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया था। IPL 2024 से मैदान पर वापसी करने वाले पंत के फॉर्म की बात की जाए को उन्होंने इस आईपीएल सीजन में भी बेहद शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने IPL 2024 में लगभग 40 की औसत से 446 रन बनाए थे।

यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी इंग्लैंड सीरीज के लिए ना चुनना चौकाने वाला फैसला था। जायसवाल की शानदार फॉर्म के कारण भी उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है। जायसवाल अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे जिसमें वह हेड के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी हैं।

सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल अभी तक 23 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं। टी20 में जायसवाल ने 5 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। उसके बाद भी उन्हें टीम सेलेक्शन नहीं मिल है।

शुभमन गिल

श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम के उपकप्तान रहे शुभमन गिल को भी इस टी20 सीरीज में ना चुनना एक बड़ा और चौका देने वाला फैसला था। गिल टीम के उपकप्तान रह चुके हैं इससे टी20 सीरीज में गिल टीम के उपकप्तान थे और टीम के उपकप्तान को सीरीज से ड्रॉप करना हैरान कर देने वाला फैसला था। अगर गिल के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 21 मैच में 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं। उसके बाद भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय बल्लेबाज के आगे पाकिस्तान बेबस, 59 रन की तूफानी पारी खेल दिलाई भारत को जीत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यहाँ भिड़े दोनों देश