Tilak Varma Defends Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर किसी ना किसी वजह से आलोचकों के निशाने पर लगातार रहते हैं। जब भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यू चंडीगढ़ में खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा तो भी गंभीर को निशाना बनाया गया, क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ किया था।
214 के बड़े टारगेट के चेज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अक्षर पटेल को नंबर 3 पर भेजा जबकि अपने दो प्रमुख बल्लेबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को एक-एक क्रम नीचे कर दिया। वहीं, शिवम दुबे को नंबर 8 पर रखा। इसी वजह से गंभीर को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन अब उनका बचाव तिलक ने किया है।
तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी प्रयोग को लेकर Gautam Gambhir का किया समर्थन

धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 दिसंबर को होने वाले सीरीज के तीसरे टी20 मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तिलक वर्मा ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बचाव किया और उनके द्वारा बल्लेबाजी क्रम में लगातार प्रयोगों को सही ठहराया। तिलक ने कहा,
“बिल्कुल, केवल ओपनर्स की जगह फिक्स है और बाकी के बल्लेबाज जरूरत के हिसाब से किसी भी क्रम में खेल सकते हैं। मैं तीसरे, चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं, टीम मुझे जहां चाहे वहां खिलाना चाहेगी। बल्लेबाजी क्रम फ्लेक्सिबल है, यह बात सभी जानते हैं। यह परिस्थिति पर निर्भर करता है।”
“आपने वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल के साथ ऐसा देखा ही होगा। वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे और अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे मैच कभी-कभी होते हैं। उस समय, टीम के लिए जो भी सबसे अच्छा लगता है, हर कोई टीम को ही प्राथमिकता देता है। कोई भी व्यक्तिगत स्थान के बारे में नहीं सोचता। मैंने कहा है कि मैं टीम के लिए किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने को तैयार हूं, और सभी खिलाड़ी यही सोच रहे हैं।”
बता दें कि दूसरे टी20 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का अक्षर पटेल को नंबर 3 पर प्रमोट करने का आईडिया पूरी तरह फ्लॉप रहा, क्योंकि बाएं हाथ का खिलाड़ी 21 गेंदों में सिर्फ 21 रन ही बना पाया। इससे भारतीय टीम पर काफी दबाव आ गया।
तिलक ने जरूर नंबर 5 पर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी पारी भी टीम इंडिया को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाई। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा प्रयोग करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी कम होता है।
धर्मशाला में भारत पर होगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी का दबाव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की भारत ने धमाकेदार शुरुआत की थी और पहला मैच 101 रनों से जीता था लेकिन दूसरे ही मैच में 51 रनों की हार से बड़ा झटका लगा और सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई। हार से ज्यादा परेशान करने वाला भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा। ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए, वहीं दोनों स्ट्राइक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व जसप्रीत बुमराह ने जमकर रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।
इसी वजह से अब भारतीय टीम पर धर्मशाला में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मैच में वापसी का दबाव होगा। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जबरदस्त प्लानिंग के साथ उतरना होगा, ताकि टीम इंडिया को जीत हासिल हो और सीरीज में 2-1 की बढ़त बन जाए।